इंदौर

MP News : IPL की तर्ज पर होगा MPL, इस टीम से बतौर कप्तान खेलेगा RCB का ये स्टार प्लेयर

Madhya Pradesh Premier League (MPL) : एमपी में जल्द आईपीएल (ipl) की तर्ज पर एमपीएल (mpl) खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पांच टीमें खेलेंगी।

less than 1 minute read
May 31, 2024

Madhya Pradesh Premier League (MPL) : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल देखने वालों को यही जूनून बहुत जल्द मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) में देखने को मिलने वाला है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्यप्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया गया हो। इस टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर में खेले जाएंगे। इसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी जो कि इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और रीवा हैं। इधर, इंदौर टीम ने भी अपनी टीम के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।

RCB के स्टार प्लेयर रजत पाटीदार बने मालवा पैंथर्स के कप्तान


एमपीएल में इंदौर की टीम मालवा पैंथर्स है। इस टीम ने अपना कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार प्लेयर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को बनाया है। इस टीम की फ्रेंचाइजी मोयरा सरिया ग्रुप ने ली है। एमपीएल के लिए 5 टीमें तैयार की गई हैं। जिसे अलग-अलग ग्रुप्स ने स्पॉन्सर किया है। रीवा टीम को जैगुआर ग्रुप, भोपाल टीम को जागरण समूह, जबलपुर टीम को एपीएल अपोलो और इंदौर टीम की फ्रेंचाइजी मोयरा सरिया ग्रुप ने ली है।

क्या बोले रजत पाटीदार


मालवा पैंथर्स के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि मैं कई ऐसे खिलाड़ियों को जानता हू्ं, जो कि इंटरनेशनल मैच खेलने का हुनर रखते हैं। एमपीएल के जरिए उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Updated on:
31 May 2024 04:12 pm
Published on:
31 May 2024 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर