MPPSC Result
MPPSC State Service Preliminary Exam 2024 Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर यह परिणाम देख सकते हैं। 23 जून को आयोजित परीक्षा में 1.53 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए परिणामों की घोषणा की है।
MPPSC प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 20 जुलाई 2024 को घोषित किए गए।
इससे पहले आयोग ने शुक्रवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की फाइनल मॉडल आंसर शीट जारी की थी। मॉडल आंसर शीट में परीक्षा में पूछे गए सवालों के सही उत्तर दर्शाए गए हैं। इसी के आधार पर परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया गया है।
बता दें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी। राज्य प्रशासनिक सेवा के 110 पदों और राज्य वन सेवा के 14 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। राज्य सेवा और वन सेवा का परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने बाद मुख्य परीक्षा की तारीख तय की जानी है।
प्रदेशभर में 461 केंद्रों पर आयोग ने यह अहम परीक्षा कराई थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 153000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। केवल इंदौर में ही 83 केंद्रों पर 27 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।