Indore Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा रोड पर हुआ हादसा, देर रात को रेस लगा रहे थे नीट के 4 स्टूडेंट, दो बाइकों पर थे सवार, तेज रफ्तार में बिगड़ा बैलेंस गई जान, तीन घायल...
Indore Accident: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे चार छात्र देर रात बाइक से खंडवा रोड पर घूमने निकले। अचानक वे एक-दूसरे से बाइक रेस लगाने लगे और संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक टकरा गईं। इससे छात्र बाइक सहित कई फीट घिसटते चले गए। सूचना मिलते ही डॉयल-100 मौके पर पहुंची, तब पता चला कि एक युवक को गंभीर चोट आई है। एंबुलेंस की मदद से सभी को हॉस्पिटल भेजा गया, जहां एक युवक की मौत हो गई।
तेजाजी नगर टीआइ देवेंद्र मरकान ने बताया कि अशोक सोलंकी (22) निवासी बासली गांव, सेंधवा(बड़वानी) की एक्सीडेंट में मौत हुई है। उसके साथी मोतीलाल बरडे (18), गोकुल बारेला (18), गोविंद बारेला (20) सभी निवासी ग्राम चाचरिया, सेंधवा घायल हो गए। तीनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि बुधवार रात करीब 2.30 बजे खंडवा रोड स्थित छोटा पॉवर हाउस के समीप दो बाइक पर सवार चार युवकों का एक्सीडेंट हुआ है। सूचना मिलते ही डॉयल 100 टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा। यह बात भी सामने आई कि ये युवक बाइक से रेस लगा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक आपस में टकराईं और असंतुलित होकर गिर गईं। यह देख कुछ लोग उनकी मदद को पहुंचे। वहीं थाना पुलिस ने सामने आए तथ्यों को जांच में शामिल किया है।
पुलिस को एक्सीडेंट के तुरंत बाद के फोटो मिले हैं। इसमें राहगीर घायल युवकों की मदद कर रहे हैं, तो कुछ लोग मोबाइल से फोटो खींच रहे हैं। फोटो में दिख रहा है कि दो बाइक एक-दूसरे से दूर रोड पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ी हैं। घायल युवक भी सड़क पर पड़े हैं। टीआइ ने बताया कि अशोक इंदौर में रहकर नीट की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। परिवार में छोटा भाई है।