MP News:एनएचएआइ मार्च 2025 के आसपास का नए सिरे से लक्ष्य तय करके काम कर रहा है।
हालांकि, ये प्रोजेक्ट तय समय से थोड़ा लेट चल रहे हैं, लेकिन एनएचएआइ मार्च 2025 के आसपास का नए सिरे से लक्ष्य तय करके काम कर रहा है।
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इंदौर-हरदा, इंदौर-खंडवा रोड और एमआर 10 ब्रिज का तय लक्ष्य के हिसाब से काम किया जा रहा है। - सुमेश बांझल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ
लागत : 1011 करोड़
लक्ष्य : 31 मार्च 2025
कार्य : डामरीकरण चल रहा है। 16 किमी तक टू लेन तो 8 किमी तक 4 लेन डामरीकरण हो चुका है। इसका सीधा जुड़ाव नागपुर से होगा।
लागत : 1163 करोड़
लक्ष्य : मार्च 2025
कार्य : तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक की 33 किमी की सड़क में तीन टनल का काम चल रहा है। 17 किमी डामरीकरण हो गया है।
लागत : 80 करोड़ रुपए
लक्ष्य : 31 मार्च 2025
कार्य : आधुनिक थ्री लेयर ब्रिज आकर्षण का केंद्र रहेगा। एमआर 10 जंक्शन पर बन रहे ब्रिज का बेसिक स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है।