Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार बड़े बड़े खुलासे हो रहे है। SIT राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) से पूछताछ कर रहा है। पूछताछ में सामने आया है कि सोनम ने राजा को मारने का एक पांचवा और सबसे खौफनाक प्लान भी बनाया था। (Indore Missing Couple)
Indore Missing Couple: राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) की परतें लगातार खुल रही हैं। अब इस केस में एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अगर राजा मेघालय के सोहरा में भी बच जाता, तो सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाहा डावकी में उसकी हत्या करने वाले थे।
राजा की हत्या के लिए सोनम (Sonam Raghuvanshi) ने पहले ही पांच योजनाएं तैयार कर रखी थीं। शादी से पहले तीन बार हत्या की कोशिश हुई, चौथी बार हनीमून के बहाने उसे सोहरा ले जाकर प्लान को अंजाम दिया गया। अब पांचवीं साजिश सामने आई है, जिसमें राजा को बांग्लादेश सीमा के नजदीक डावकी ले जाकर उमनगाट नदी में शव फेंकने का प्लान था।
विशेष जांच दल (SIT) ने शुक्रवार को सोनम, राज कुशवाहा सहित सभी आरोपियों से अलग-अलग थानों में पूछताछ की। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी मिलकर झूठी कहानी बना सकते हैं, इसलिए उन्हें अलग-अलग लॉकअप में रखा गया। सोनम को शिलांग के ईस्ट खाली हिल्स जिले के महिला सेल में बंद किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, अगर सोहरा में मर्डर सफल नहीं होता, तो सोनम राजा को घूमने के बहाने शिलांग से करीब 80 किलोमीटर दूर डावकी ले जाती। यह इलाका बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ है और घने जंगलों व उमनगाट नदी के चलते हत्या और शव गायब करने के लिहाज़ से ‘साफ-सुथरा’ लगता था। अब मेघालय पुलिस सोनम, राजा और राज के परिवार वालों से पूछताछ की तैयारी में है। वे उन्हें शिलांग बुला सकती है या इंदौर जाकर जांच करेगी। सोनम हत्या के बाद कई दिनों तक इंदौर में ही रही, इसलिए वहां से भी कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।