Robber Siblings on matrimonial website: मध्य प्रदेश के लुटेरे भाई-बहन सोशल मीडिया पर कर रहे लूट, एक NRI से 2.68 करोड़ लूटे, एक साल से दोनों बहन-भाई नॉर्थ कैरोलिना (यूएसए) के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठग रहे थे...एक वीडियो कॉल के बाद हुआ पर्दाफाश...
Robber brother sister on matrimonial site: सोशल साइट से मॉडल का खूबसूरत फोटो और मेट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर इंदौरी भाई-बहन ने एनआरआइ से 2.68 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। करीब एक साल से दोनों नॉर्थ कैरोलिना (यूएसए) के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठग रहे थे। एक वीडियो कॉल के बाद फरेब से परदा उठा और मूलत: आंध्रप्रदेश के रहने वाले एनआरआइ ने इंदौर पुलिस से शिकायत की।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिमरन जैसवानी और उसके भाई विशाल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 2023 में एक मॉडल के फोटो से बरखा जैसवानी के नाम फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। फोटो देखकर उनके बीच विवाह के सिलसिले में बातचीत शुरू हुई। फिर बीमारी, लोन या निजी समस्या के नाम पर 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार रुपए ऐंठे। इनसे उन्होंने महंगी कार व शौक पूरे किए। अब पुलिस उनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है।