Sonam Raghuwanshi- इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर, कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार से पूछताछ के चरण चल रहे हैं।
Sonam Raghuwanshi- इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर, कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार से पूछताछ के चरण चल रहे हैं। शिलांग पुलिस हत्याकांड के आरोपियों सोनम, विशाल और राज के आमने-सामने बैठाकर भी तीनों से पूछताछ करेगी। इधर शुक्रवार को इंदौर में राजा रघुवंशी के परिजनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजापाठ और हवन किया। इसके साथ ही राजा के घरवालों का सोनम के परिजनों के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उसका भाई गोविंद हत्याकांड के खुलासे के बाद से ही राजा रघुवंशी के परिजनों के साथ खड़ा दिख रहा है लेकिन भाई सचिन उसपर भी सवाल उठा रहा है। गोविंद रघुवंशी यह कह चुके हैं कि हमारे लिए सोनम मर चुकी है। इसी को मुद्दा बनाते हुए सचिन ने गोविंद की अग्निपरीक्षा लेने की बात कही है। उन्होंने साफ कह दिया है कि भाई यदि वाकई हमारे साथ है तो उसे अपनी बहन सोनम का जीते जी हरिद्वार में पिंडदान करना होगा।
राजा रघुवंशी की मां और पिता उसकी हत्या के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। उन्हें दिन रात अपने बेटे की याद आती रहती है। राजा की आत्मा की शांति के लिए रखे गए कार्यक्रम में मां उमा रघुवंशी फफककर रो पड़ीं। बिलखते हुए अपने बेटे राजा की तस्वीर को खाना खिलाया। उन्होंने कहा कि शिलांग पुलिस सोनम सहित सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलवाए तब ही मेरे बेटे को न्याय मिलेगा।
समय बीतने के साथ राजा रघुवंशी के परिजनों का सोनम के मां पिता और भाई के प्रति गुस्सा भी बढ़ रहा है। खासतौर पर राजा का भाई सचिन, सोनम के परिजनों की नीयत पर सवाल उठा रहा है। वे कह रहे हैं कि सोनम का भाई गोविंद वाकई हमारे साथ खड़े हैं तो हरिद्वार जाकर अपनी बहन का पिंडदान कर दें।
सचिन का कहना है कि गोविंद मीडिया के सामने कई बार यह चुका है कि बहन सोनम अब उसके लिए मर चुकी है। मेरा मानना है कि यदि वाकई सोनम उसके लिए मर चुकी है तो वह अपनी बहन का हरिद्वार जाकर पिंडदान कर दे। तभी साबित होगा कि वे सच में हमारे साथ खड़े हैं।
सचिन रघुवंशी ने कहा, गोविंद को सोनम की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार में उसका पिंडदान कर देना चाहिए। इतना ही नहीं, बहन को मरी मानकर उसका पूरा सामान भी घर से बाहर फेंक देना चाहिए। गोविंद यदि सोनम को राजा की हत्या का दोषी मानता है तो उसे यह अग्निपरीक्षा देनी होगी।