
Govind Raghuvanshi screamed at the journalists- image social media
Sonam Raghuwanshi- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी सहित पांचों आरोपी पुलिस रिमांड में हैं जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। शिलांग पुलिस का एक दल इंदौर में संबंधित लोगों के बयान दर्ज करने और साक्ष्य जुटाने में लगा हुआ है। तीन पुलिस अधिकारियों का दल दस से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुका है। सोनम केस की जांच के लिए गठित एसआइटी के इस दल ने अलग-अलग स्पॉट पर जाकर भी पड़ताल की। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच भी उनकी मदद कर रही है। इधर सोनम रघुवंशी के परिजन अब मीडिया से परेशान हो चुके हैं। उसका भाई गोविंद रघुवंशी तो पत्रकारों के सवालों से इतना झल्ला उठा कि चीखते हुए बोला कि मुझे भी मार डालो…
शिलांग पुलिस की एक टीम 17 जून को इंदौर आई थी। टीम देवास नाका के उस फ्लैट पर पहुुंची, जहां सोनम राजा की हत्या के बाद रुकी थी। शिलांग पुलिस के अधिकारियों ने राजा रघुवंशी के परिजनों से भी दो घंटे पूछताछ की। राजा के दोनों भाई- सचिन व विपिन, उनकी मां उमा रघुवंशी से पहली बार सोनम से मिलने से लेकर शादी और विदाई तक के दौरान के उसके आचार-व्यवहार की जानकारी ली।
18 जून को शिलांग पुलिस के अधिकारी सोनम रघुवंशी के मायके पहुंची और घर में सभी परिजनों से पूछताछ के अलावा उसके सामान को भी खंगाला। गोविंद के ऑफिस और उनके गोदाम की भी तलाशी ली। 19 जून को शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर संबंधित लोगों को पूछताछ करने के लिए बुलाया था।
राजा रघुवंशी केस पर देशभर की मीडिया की नजरें हैं। रोज दर्जनों पत्रकार और फोटोग्राफर इस मामले में ताजा अपडेट आते ही राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिजनों से बात करने दौड़ पड़ते हैं। कुछ दिनों पहले घर में टूटफूट के बाद राजा रघुवंशी के परिजनों से मीडिया से बात करने से विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था। सोनम रघुवंशी के परिजनों ने भी मीडिया से दूरियां बना लीं थी लेकिन उसका भाई गोविंद रघुवंशी पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दे रहा था। अब वह भी मीडिया से परेशान हो उठा है।
अभी तक धैर्य दिखा रहा सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी एकाएक पत्रकारों पर झल्ला उठा और चीखते हुए बोला कि मुझे भी मार डालो। केस से संबंधित लगातार सवालों से परेशान होकर गोविंद रघुवंशी मीडिया से बोला-
… बात नहीं हुई थी… जान लोगे क्या मेरी आप लोग… मीडिया वाले जान लोगे क्या मेरी इतना बता दो…आपसे निवेदन है, आप मेरी जान लेना चाहते हो…
Published on:
21 Jun 2025 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
