इंदौर

सोनम की सास का बयान, राजा ने कहा था, सोनम मुझमें इट्रेस्ट नहीं लेती, किया था शादी से इनकार

Sonam Raghuvanshi Arrest: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा होने के बाद भी राजा की मां बोलीं, मुझे यकीन नहीं कि सोनम ऐसा नहीं कर सकती...

3 min read
Jun 09, 2025
Sonam Raghuvanshi Arrest: सोनम की सास उमा रघुवंशी ने कहा मेरे बच्चे ने भी उसे दिल से मान लिया था। (फोटो-एक्स)

Sonam Raghuvanshi Arrest: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री के खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है, नई नवेली दुल्हन सोनम ऐसी वारदात को अंजाम देगी। यहां तक कि बड़ी ख्वाहिशों के साथ बहू का घर में स्वागत करने वाली सास उमा रघुवंशी भी अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहीं कि सोनम ऐसा कर सकती है। सोनम की सास का कहना है कि अंदर से तो बिल्कुल यकीन नहीं था कि सोनम ऐसा कर सकती है। सोनम को हमने दिल से माना था, मेरे बच्चे(राजा रघुवंशी) ने तो उसे दिल से मान लिया था।' सोनम की सास रह रहकर यही सोच रही हैं कि वाकई सोनम ऐसा कर सकती है।

बोलीं, सोनम ही बताएगी क्या सच है

सोनम की सास ने कहा कि अगर मेरा बेटा खाई में गिरा भी था, तो सोनम उसे बचाने क्यों नहीं कूदी। उनका कहना है कि मेरा बच्चा अगर सोनम की जगह होता, तो वह तो सोनम को बचाने के लिए कूद जाता। पता नहीं सोनम उसके साथ क्यों नहीं कूदी। अंदर से यकीन नहीं होता कि सोनम ऐसा करेगी। हमने तो उसे दिल से माना था। मेरे बच्चे ने तो उसे दिल से मान लिया था। अब तो समाज से विश्वास उठ गया। आज अगर सोनम के साथ कुछ होता तो कितने सवाल उठते। उन्होंने कहा अब तो ये सोनम ही बताएगी कि हत्या उसने की है या किसी और ने करवाई है...

उसके कहने पर ही शिलॉन्ग गया था बेटा

हम तो ये भी नहीं जानते थे कि शिलॉन्ग क्या है। जब उसने कहा शिलॉन्ग जाएंगे, तो मैंने पूछा, शिलांग क्या है अपन तो गए नहीं कभी। मेरा बच्चा उसके कहने पर ही वहां गया था

लव मैरिज नहीं पिता के दबाव में की शादी

इस मामले में पहले जानकारी आई थी कि राजा और सोनम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। फिर शादी हुई। वहीं अब दोनों परिवार वालों के बयान सामने आए हैं। जिसके बाद दोनों की अरेंज मैरिज की बात सामने आई। सोनम के पिता देवी सिंह का इस मामले में कहना है कि शादी से पहले परिवार या सोनम और राजा एक दूसरे को नहीं जानते थे। शादी से तीन महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। लेकिन दोनों की पसंद से ही शादी हुई थी। वहीं अब नया मोड़ सामने आया कि सोनम राज कुशवाह नामक अपने दोस्त से प्यार करती थी। दोनों का लंबे समय से अफेयर था। लेकिन पिता ने कास्ट को देखते हुए दोनों की शादी से इनकार कर दिया। घर वालों के दबाव में ही उसने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से शादी की थी।

राजा को टाइम नहीं दे रही थी सोनम

सोनम की सास का कहना है कि सगाई के बाद जब हमें पता चला कि सोनम राजा को टाइम नहीं दे पा रही। राजा ने कहा कि मुझे लगता है कि सोनम मुझमे इंट्रेस्ट नहीं लेती, मुझे ऐसा लगता है। तो मैं ये शादी नहीं करना चाहता। तो हमने उसे फोन करके पूछा, तब सोनम ने कहा कि...ऑफिस में बहुत काम रहते हैं मम्मी। मैं नहीं कर सकती तो क्या वो नहीं कर सकते क्या? सोनम ने कहा कि वो भी बात कर सकते हैं, ऐसा थोड़ी है कि मेरा ही इंतजार करते रहें। यहां पढ़ें सोनम और उसकी सास उमा रघुवंशी की बातचीत...

सास- मेरे बेटे ने मुझसे बोला था कि आज संडे है, मेरी इच्छा है कि मैं आज सोनम के साथ घूमने जाऊं। तो सोनम से मैंने पूछा..

सोनम- नहीं मम्मी मेरे को नहीं जाने देंगे, मेरी तबियत थोड़ी ठीक नहीं है।


सास- फिर मैंने उसकी मम्मी से बात की। कि इन दोनों बच्चों को फिल्म देखने जाने दो, राजा का मन है इसे घुमाने का, बच्चे आपस में बात भी कर लेंगे, तो हमें भी अच्छा लगेगा


सोनम की मां- हमारे यहां बहुत सख्ती है। इसके पापा को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा कि सोनम घर से बाहर निकले। ये सारी बातें शादी से पहले की हैं।

4 दिन ही ससुराल में रही सोनम


सोनम की सास ने कहा कि वो चार दिन ही ससुराल में रही। उसका रूम घर में सबसे ऊपर था। इन चार दिनों में भी वो कभी-कभी नीचे आई कभी खाना खाने तो कभी कुछ काम से, इसलिए कुछ समझ ही नहीं आया। लेकिन उसका व्यवहार अच्छा था, वो मम्मी-मम्मी करके गले में लटकती थी।

Updated on:
09 Jun 2025 12:44 pm
Published on:
09 Jun 2025 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर