Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी केस ने पूरे देश और समाज को झकझोर कर रख दिया, एक्सपर्ट्स ने कहा भारत मे हर साल 50 हजार केस ऐसे, इसलिए शादी से पहले रजामंदी जरूरी... बताया भारत में विवाह का महत्व और कैसे तय करें रिश्ता...
Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी का जो केस सामने आया है उसने समाज को झकझोर दिया है। हर घर में उसकी चर्चा हो रही है। इसका कारण यह है कि हमारे भारतीय समाज में शादी सबसे महत्वपूर्ण संबंध होता है। यह केवल महिला पुरुष के साथ रहने का संबंध नहीं है। बल्कि इससे कई परिवार आपस में जुड़ते हैं। जीवन का सबसे बड़ा उत्सव होता है। सोनम के केस में शादी के पहले के संबंधों के कारण यह जघन्य अपराध करना सामने आया है।
आज कल देखा गया है कि इसके कारण भी कई अपराध हो रहे हैं। शादी के बाद भी इस तरह की इच्छा अपराध को जन्म देती है। जो एक संगठित क्राइम को अंजाम तक दे देते हैं। इसके लिए जरूरी है कि शादी के पहले खुलकर लड़का-लड़की आपस में बात करें। एक दूसरे से पूछें कि क्या वे साथ रह पाएंगे। अगर दोनों राजी हों तभी परिवारजनों को भी संबंध करना चाहिए। क्योंकि, इस प्रकार के लव ट्राइंगल केस कई तरह के अपराधों का कारण बनते हैं।
डॉ. राजदान ने बताया कि पूरी दुनिया में हर साल 50 हजार ऐसे केस होते हैं। भारत में भी हर रोज कहीं न कहीं ऐसे अपराध हो रहे हैं। इसे रोकने या यूं कहें कि क्राइम में बदलने से पहले शादी से पहले रजामंदी बेहद जरूरी है। वहीं शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति या महिला से संबंध रखना भी अपराध को जन्म देता है।
इंदौर के शिवाकांत वाजपेयी ने शिलांग हम शर्मिंदा हैं नाम से एक मुहिम चलाई है। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेघालय व शिलांग के टूरिस्ट ऑपरेटर्स व वहां की जनता से माफी मांगने कौन-कौन चल रहा है, लिखा है। उन्होंने लिखा है कि मैं शीघ्र ही जा रहा हूं, मैसेज कर अपनी सहमति व नंबर प्रदान करें। इंदौर से यह प्रतिनिधि मंडल शिलांग भी जाएगा।
मेघालय में राजा को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन हुआ। वहां के नागरिक कैंडल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि देंगे व राजा को न्याय दिलाने के लिए मांग करेंगे।