
MP News Ujjain Navya tiwari selection in NDA: - हाथ में झंडा लिए नव्या तिवारी (फोटो सोर्स: पत्रिका/ एक्स)
MP News: मध्यप्रदेश की बेटी नव्या तिवारी (18) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा पास कर सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। वे वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने की राह पर हुई। उज्जैन के निजातपुरा की नव्या 21 जून को पुणे के खड़कवासला में रिपोर्ट करेंगी।
सितंबर 2024 में हुई परीक्षा में देशभर से 4 लाख अभ्यर्थियों में से 8000 इंटरव्यू में पहुंचे। मप्र से सिर्फ नव्या चुनी गईं। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 260 व गर्ल्स में 27वीं रैंक मिली है।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की तरह देश की सेवा करना चाहती हूं।
-नव्या तिवारी
Published on:
12 Jun 2025 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
