Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला, कपल ने 10 मई 2018 को किया था विशेष विवाह, अब रजिस्ट्रेशन में आ रही मुश्किल, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाक के बीच भारी तनाव है, 15 मई तक पाकिस्तान से रिपोर्ट नहीं आई तो नहीं हो सकेगा स्पेशल विवाह का रजिस्ट्रेशन...
Bharat Pak Tension: पहलगाम की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। भारत ने वीजा रद्द करने सहित कई प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए तो दूतावास भी बंद कर दिया गया। इस फेर में इंदौर का एक विशेष विवाह भी उलझ गया, क्योंकि लड़की पाकिस्तान की है। प्रशासन ने माता-पिता की सहमति मांगी, जिसके आने की संभावना ना के बराबर है।
माणिक बाग रोड के मानस एन्क्लेव में रहने वाले जगदीश नामदेव ने कलेक्ट्रेट में विशेष विवाह अधिनियम 1954 के रजिस्ट्रेशन का आवेदन किया था। वैसे तो सुमन बाई निवासी तपाली स्ट्रीट खैरपुर मिर्स पाकिस्तान से उनकी शादी 10 मई 2018 को हो गई थी। रजिस्ट्रेशन के बाद में नागरिकता मिलने में आसानी हो जाती। इसके चलते आवेदन किया गया। अपर कलेक्टर रोशन राय ने उच्चायुक्त पाकिस्तान को पत्र लिखा था, जिससे रिपोर्ट आनी थी।
पाकिस्तान से रिपोर्ट आने से यह स्पष्ट हो जाता कि जो पता बताया गया वहां पर लड़की के माता-पिता रहते हैं। रिपोर्ट नहीं आती तब तक शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं होता है। 15 मई आखिरी तारीख है, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंध खत्म होने की वजह से रिपोर्ट का आना संभव नहीं है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा।