इंदौर

इंदौर में बदमाशों का आतंक, पहले युवक को पीटा फिर उससे जूते की लेस भी बंधवाई, देखें वीडियो

mp news: पहले एक बदमाश ने पीटा और फिर दूसरा बदमाश युवती के साथ बाइक से आया और उसने भी मारे थप्पड़, लात-घूंसे..वायरल हुआ वीडियो।

2 min read
Aug 19, 2024

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बदमाशों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। बदमाश अब दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं । ताजा मामला शहर के भंवरकुआं थाना इलाके का है जहां दिनदहाड़े एक आदिवासी युवक के साथ बदमाशों ने न केलव मारपीट की बल्कि उससे अपने जूते का लेस भी बंधवाया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
देखें वीडियो-

मारपीट के बाद बंधवाई जूतों की लेस

भंवरकुंआ इलाके में जिस युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट करते हुए जूते की लेस बंधवाई उसका नाम देपाल बताया गया है। देपाल ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो रविवार की शाम को ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था तभी रास्ते में सामने से बाइक पर बदमाश रितेश राजपूत आ रहा था। देपाल ने रितेश से बाइक धीरे चलाने के लिए कहा तो रितेश ने गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। उसने छूटकर भागने की कोशिश की तो रितेश ने पीछा एक दुकान के पास उसे पकड़ लिया और फिर पीटते हुए उससे कहा कि उसके जूते की लेस बांध।

युवती के साथ आए दूसरे युवक ने भी पीटा

देपाल रितेश के जूते की लेस बांध ही रहा था कि तभी रितेश का एक दोस्त भी एक युवती के साथ बाइक पर वहां आ गया और उसने आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। लड़की के साथ आए युवक ने उसे लात घूंसों से पीटा व थप्पड़ मारे। पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि रितेश राजपूत इलाके का कुख्यात बदमाश है और उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

Updated on:
19 Aug 2024 03:34 pm
Published on:
19 Aug 2024 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर