इंदौर

एमपी का ये खिलाड़ी बना KKR का उपकप्तान, जानें कौन

Venkatesh Iyer becomes Vice Captain of KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान घोषित किया है।

less than 1 minute read
Mar 04, 2025
Venkatesh Iyer- File Pic

Venkatesh Iyer becomes Vice Captain of KKR: आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां पहले रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाया। इसके बाद अब केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाने का ऐलान किया गया है। केकेआर ने कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी है।

23.75 करोड़ में बिके थे वेंकेटेश अय्यर


कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए खरीदा था। वह आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। बता दें कि, केकेआर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में साल 2024 में चैंपियन बनी थी। उन्हें इस बार प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने खरीदा है।

एमपी के तीन खिलाड़ी बिखेरेंगे


आईपीएल के 18वें सीजन में रजत पाटीदार, वेंकेटेश अय्यर और आवेश खान हैं। तेज गेंदबाज आवेश खान इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलेंगे। उन्हें लखनऊ ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। जबकि उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।

रजत पाटीदार को आरसीबी ने बनाया कप्तान


रजत पाटीदार को आरसीबी ने कप्तान बनाया है। वह इंदौर से आते हैं। रजत राइट हैंड बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 27 मैच ही खेले हैं। रजत ने हाल ही में मध्यप्रदेश टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 के फाइनल में पहुंचाया था। मुंबई ने एमपी को 5 विकेट से मात दी थी।

Updated on:
04 Mar 2025 01:55 pm
Published on:
04 Mar 2025 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर