MP News: अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस मुस्कान बामने इस साल 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनी हैं। एमपी से है खास कनेक्शन.......
MP News: बिग-बॉस 18 की शुरूआत हो चुकी है। जिसमें बड़े -बड़े टीवी सितारे बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए है। इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक है मध्यप्रदेश की मुस्कान बामने। सलमान खान के शो को शुरू हुए चार दिन बीत गए हैं और अभी से ही कंटेस्टेंट्स ने एक-दूजे को मात देने की ठान ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान को टीवी के फेमस शो अनुपमा में पाखी का किरदार निभाने से खूब पहचान मिली। शो में अपनी मां अनुपमा से पाखी की नाराजगी और गलत व्यवहार की वजह से जहां उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था, वहीं आलोचकों द्वारा उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी।
मुस्कान बामने मध्य प्रदेश के इटारसी की रहने वाली हैं। इटारसी में ही उनका बचपन बीता है और अपनी पढ़ाई भी एमपी से ही पूरी की है। मुस्कान को बचपन से ही फिल्में देखना, डांस करना और एक्टिंग करना बहुत पसंद था। उनके इंस्टाग्राम पर बचपन की ऐसी कई तस्वीरें मौजूद हैं, जो इशारा करती हैं कि मुस्कान बचपन से ही बड़ी स्टाइलिश थीं। जब मुस्कान स्कूल में 7वीं कक्षा में थीं, तब ही उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई का रुख किया। मुस्कान के इस फैसले में उनके घरवालों ने भी उनका साथ दिया।
वहीं 'अनुपमा' की पाखी यानी मुस्कान बामने अभी भी 'बिग बॉस 18' में सबसे घुल मिल नहीं पाईं। वो सलमान खान के शो में इस कदर अकेली पड़ गई हैं कि अपने घरवालों को याद करते हुए रो पड़ीं। उन्होंने रोते हुए बिग बॉस के सामने भी कुछ दरख्वास्त की, जिसे बिग बॉस ने पूरा करने से साफ मना कर दिया।
मुस्कान बामने ,श्रद्धा कपूर की 2017 में आई फिल्म हसीना पारकर में भी काम कर चुकी है। मुस्कान एक्टिंग के अलावा डांस में भी माहिर हैं। उन्होंने मुंबई के एक डांस स्कूल से डांस में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है। मुस्कान अपने इंस्टाग्राम पर भी अपने बहुत सारे डांस वीडियो डालती रहती हैं।