रेल यूनियन और संघ ने दी चेतावनी, आदेश वापस नहीं लिया तो इटारसी से आगे नहीं बढऩे देंगे ट्रेन
इटारसी. लोको फोरमैन कार्यालय इटारसी में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की मुख्य शाखा द्वारा 12149/12150 एवं 12141/12142 का संचालन जबलपुर स्टॉफ द्वारा जबलपुर से खण्डवा करवाने का आदेश के विरोध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया गया और 12149/12150 के संचालन की शुरुआत करने का प्रयास किया गया तो गाडी को इटारसी से आगे नहीं बढऩे दिया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, राम स्वरूप मेहतो, वकील सिह, शरीफ खान, सचिन यादव, पंकज वर्मा, कन्हैया मेहतो, अनिल चौहान, जितेंद्र गुर्जर, दिलीप भावसार, अजय पांडेय, संतोष शर्मा, सोनू मलिक, पंकज गुप्ता, विक्रम यादव, अभिजीत मालवीय शामिल रहे।
इधर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा शनिवार को इटारसी डिपो में रनिंग कर्मचारी की समस्या को लेकर आमसभा की गई। जिसमें रनिंग विभाग के सेकड़ों कर्मचारी लोको पायलेट/ट्रैन मैनेजर मौजूद रहे। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन जबलपुर से खंडवा कराया जा रहा है। यहा गाडिय़ां पहले इटारसी डिपो के लोको पायलेट और ट्रैन मैनेजर इटारसी से भुसावल चलाया करते थे। परंतु गाडिय़ों के बदले में इटारसी के लोको पायलेट और ट्रैन मैनेजर को अभी तक कोई गाडिय़ां नहीं दीं गई है। ज्ञापन के माध्यम से संघ पदाधिकारियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में आरके श्रीवास्तव, संजय केचे, अर्जुन उटवार, राजेश यादव, संतोष चतुर्वेदी, सौरभ पाण्डेय, ज्ञानेंद्र दुबे सहित अन्य शामिल रहे।
इटारसी. लोको फोरमैन कार्यालय इटारसी में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की मुख्य शाखा द्वारा 12149/12150 एवं 12141/12142 का संचालन जबलपुर स्टॉफ द्वारा जबलपुर से खण्डवा करवाने का आदेश के विरोध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया गया और 12149/12150 के संचालन की शुरुआत करने का प्रयास किया गया तो गाडी को इटारसी से आगे नहीं बढऩे दिया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, राम स्वरूप मेहतो, वकील सिह, शरीफ खान, सचिन यादव, पंकज वर्मा, कन्हैया मेहतो, अनिल चौहान, जितेंद्र गुर्जर, दिलीप भावसार, अजय पांडेय, संतोष शर्मा, सोनू मलिक, पंकज गुप्ता, विक्रम यादव, अभिजीत मालवीय शामिल रहे।
इधर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा शनिवार को इटारसी डिपो में रनिंग कर्मचारी की समस्या को लेकर आमसभा की गई। जिसमें रनिंग विभाग के सेकड़ों कर्मचारी लोको पायलेट/ट्रैन मैनेजर मौजूद रहे। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन जबलपुर से खंडवा कराया जा रहा है। यहा गाडिय़ां पहले इटारसी डिपो के लोको पायलेट और ट्रैन मैनेजर इटारसी से भुसावल चलाया करते थे। परंतु गाडिय़ों के बदले में इटारसी के लोको पायलेट और ट्रैन मैनेजर को अभी तक कोई गाडिय़ां नहीं दीं गई है। ज्ञापन के माध्यम से संघ पदाधिकारियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में आरके श्रीवास्तव, संजय केचे, अर्जुन उटवार, राजेश यादव, संतोष चतुर्वेदी, सौरभ पाण्डेय, ज्ञानेंद्र दुबे सहित अन्य शामिल रहे।