इटारसी

वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में रजत जयंती स्मारिका पर हुई चर्चा

वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में रजत जयंती स्मारिका पर हुई चर्चा

2 min read
Jul 22, 2024
वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में रजत जयंती स्मारिका पर हुई चर्चा

मंच के झरोखे कार्यक्रम के तहत दी गई नए कानून की जानकारी

इटारसी. वरिष्ठ नागरिक मंच अपनी रजत जयंती वर्ष में वर्ष भर कोई न कोई समाज के बेहतरी के लिये कार्यक्रम कर रहा है। जिसके अन्तर्गत पिछले सप्ताह इटारसी जयस्तंभ पर पॉलिथीन के उपयोग को बंद करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था। रीसायकल होने वाली कपड़े की थैली का वितरण आम जनता व मंच के सदस्यों को किया गया। सोमवार को मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध शुक्ल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मंच के रजत जयंती की स्मारिका के लिए आवश्यक विषय वस्तु पर विभिन्न सदस्यों से प्राप्त विचारों को समाहित किया जाने का निर्णय लिया गया। मंच के स्वास्थ प्रभारी एसके चौबे के नेतृत्व में 11 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर न्यास कालोनी में लगाया जाएगा। चर्चा में आगे यातायात प्रभारी सुनील घावरी व उनके साथ हवलदार हजारीलाल ने नए कानून पर विस्तार से "मंच के झरोखे"के अंतर्गत चर्चा की। पुलिस अपराध का पता कर अपराधी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बजाय स्वयं निर्णय करने वाली संस्था तो नहीं बनेगी विषय पर भी प्रश्न उत्तर हुए। बैठक में डॉ ज्ञानेन्द्र नाथ पाण्डे, अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध शुक्ल, सुधीर गोठी, टीआर चोलकर, सुनील बाजपेई, राजेंद्र दुबे, एसएस सोलंकी, विजय मंडलोई, अशोक सक्सेना, चंद्र प्रभा ठाकुर, जयप्रकाश अग्रवाल, यशवंत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

इटारसी. वरिष्ठ नागरिक मंच अपनी रजत जयंती वर्ष में वर्ष भर कोई न कोई समाज के बेहतरी के लिये कार्यक्रम कर रहा है। जिसके अन्तर्गत पिछले सप्ताह इटारसी जयस्तंभ पर पॉलिथीन के उपयोग को बंद करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था। रीसायकल होने वाली कपड़े की थैली का वितरण आम जनता व मंच के सदस्यों को किया गया। सोमवार को मंच की बैठक मंच के अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध शुक्ल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मंच के रजत जयंती की स्मारिका के लिए आवश्यक विषय वस्तु पर विभिन्न सदस्यों से प्राप्त विचारों को समाहित किया जाने का निर्णय लिया गया। मंच के स्वास्थ प्रभारी एसके चौबे के नेतृत्व में 11 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर न्यास कालोनी में लगाया जाएगा। चर्चा में आगे यातायात प्रभारी सुनील घावरी व उनके साथ हवलदार हजारीलाल ने नए कानून पर विस्तार से "मंच के झरोखे"के अंतर्गत चर्चा की। पुलिस अपराध का पता कर अपराधी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बजाय स्वयं निर्णय करने वाली संस्था तो नहीं बनेगी विषय पर भी प्रश्न उत्तर हुए। बैठक में डॉ ज्ञानेन्द्र नाथ पाण्डे, अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध शुक्ल, सुधीर गोठी, टीआर चोलकर, सुनील बाजपेई, राजेंद्र दुबे, एसएस सोलंकी, विजय मंडलोई, अशोक सक्सेना, चंद्र प्रभा ठाकुर, जयप्रकाश अग्रवाल, यशवंत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Published on:
22 Jul 2024 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर