12 लाख की 16 बाइक समेत 6 चोर और 3 खरीददार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
Bike thieves : चोरी की बाइक चलाते युवक को पकडऩा पुलिस के लिए फायदेमंद हो गया। उसके पकड़े जाने पर पुलिस ने पूरी चैन को पकडऩे में कामयाबी हालिस कर ली। पूछताछ के बाद आधा दर्जन बाइक चोरों समेत तीन खरीददारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच एवं पनागर व शहपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लाखों रुपए कीमत की दोपहिया पकड़ी हैं।
12 लाख की 16 बाइक समेत 6 चोर और 3 खरीददार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी आनंद कलादगी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक से घूम रहा है। जिसे पकडकऱ पूछताछ की गई तो उसने कई और आरोपियों व चोरी की बाइक खरीदने वालों के नाम उजागर कर दिए। जिसकी निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 बाइक चोर, 3 खरीददार समेत 12 लाख की 16 दोपहिया वाहन जप्त किए हैं। इनमें दो 16वर्षीय नाबालिग भी शामिल हैं।
12 लाख की 16 बाइक समेत 6 चोर और 3 खरीददार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
पुलिस पूछताछ में बाइक क्रमांक एमपी 20 एमवी 2768 को पनागर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी आदिल ने बताया कि उसने साथी मोहम्मद मेहराज के साथ गोरखपुर से स्कूटर एमपी 20 एसजे 8240 तथा माढ़ोताल से सफेद रंग की स्कूटर एमपी 20 जेडएस 8793 चोरी की थी। जिसे कटरा मस्जिद अधारताल निवासी सद्दाम उस्मानी निवासी को 5000-5000 रुपए में बेचा था। इसी तरह सुदामा बर्मन के साथ मिलकर भेड़ाघाट से बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएफ 7403 और गोरा बाजार से एक काले रंग की स्कूटर एमपी 20 जेडएच 7964 को चोरी कर कैलाश धाम निवासी ओम बेन को भी पांच-पांच हजार रुपए में बेचा था। एक 16बर्षीय किशोर के साथ मिलकर माढ़ोताल से एक स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेडएच 3453 को चालक से छुड़ाया था, गौरीघाट से ग्रे कलर की स्कूटर एमपी 20 जेडसी 9866 चोरी कर दोनों को कटंगी निवासी शाहिद खान को पांच-पांच हजार रुपए में बेचा था। युवक की निशानदेही के बाद 16 दोपहिया समेत सभी खरीददारों व साथी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार, क्राइम ब्रांच एएसआई धनंजय सिंह, सत्यसेन, मन्नू सिंह. वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी आदि की भूमिका रही।
12 लाख की 16 बाइक समेत 6 चोर और 3 खरीददार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल