MP Weather: मौसम विभाग की मानें, दो तीन मई तक जबलपुर संभाग सहित पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में आंधी बारिश के समीकरण बन रहे हैं। इस दौरान कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं
MP Weather: मौसमी प्रणालियों के सक्रिय होने के चलते बीते तीन दिन से मौसम बदला हुआ है। बुधवार को भी सूर्यदेव तपे, लेकिन बादलों व तेज हवा से पारे में बढ़त नहीं हुई। मौसम विभाग की मानें, दो तीन मई तक जबलपुर संभाग सहित पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में आंधी बारिश के समीकरण बन रहे हैं। इस दौरान कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं। गुरुवार को शहर में भी तेज हवा, गरज चमक के साथ बौछार पड़ने या बारिश(Rain Alert) के आसार हैं।
बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम था। हवा की वजह से रात का न्यूनतम तापमान नीचे गिरा। यह बुधवार को 23 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से दो डिग्री कम था। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। यह उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर के ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके अलावा दो ट्रफ भी सक्रिय हैं। इस वजह से बीते सोमवार से ही कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है।
1, 2 व 3 मई को जबलपुर सहित संभाग के डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि(Hailstorm) भी हो सकती है।