जबलपुर

उद्घाटन से पहले एमपी के आलीशान होटल में ब्लास्ट, एक की मौत

Welcome Hotel : जबलपुर में उद्घाटन के लिए तैयार आलीशान वेलकम होटल की तीसरी मंजिल में आज शाम हुआ ब्लास्ट। ब्लास्ट के कारण होटल के एक कर्मचारी की मौत और 7 लोग घायल।

2 min read
Oct 05, 2024

Welcome Hotel :मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक आलीशान होटल में उद्घाटन से पहले ही ब्लास्ट हो गया। घटना शहर के तिलवारा इलाके की है जहां वेलकम होटल का उद्घाटन होना था उद्घाटन की तैयारियां चल रही थीं लेकिन तभी होटल में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। ब्लास्ट में एक कर्मचारी की मौत हुई है जबकि 7 के घायल होने की खबर है। होटल में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ब्लास्ट की वजह होटल के किचन में गैस के पाइपलाइन की टेस्टिंग बताया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

शाम चार बजे हुआ धमाका

वेलकम होटल में यह ब्लास्ट किचन में गैस कि पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान शाम करीब 4 बजे हुआ था। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ ब्लास्ट का कारण जानने में जुटी है। मृतक की पहचान जागृति के रूप में हुई है। वहीँ, घायलों के नाम भूपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, सोनम बावरिया, भोम सिंह, पुनीत सक्सेना बताए जा रहे है। विस्फोट होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दमकल की गाड़ियाँ तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गईं। अधिकारियों ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। हालांकि, ब्लास्ट के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। होटल प्रबंधन भी ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहा है।

आर्थिक मदद की घोषणा

इस घटना को लेकर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि अभी की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह ब्लास्ट किचन में पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान हुआ है। इसकी एक्सपर्ट जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक महिला के परिवार को 4 लाख रूपए और घायलों को 50 हज़ार रूपए आर्थिक मदद देने कि घोषणा कि है।

Published on:
05 Oct 2024 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर