महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश
Mahakumbh Train : महाकुभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा का जायजा लेने के लिए रेलवे अधकारियों ने मंगलवार को मैहर और सतना स्टेशन का निरीक्षण किया।
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑपरेटिंग विभाग को सतर्क रहने और ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में अचानक बदलाव न करने के निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम शंशाक गुप्ता ने स्टेशनों पर उद्घोषणा करने के लिए कहा। टिकट काउंटर सहित अन्य सुविधाओं को देखा।
अफसरों ने प्लेटफॉर्म पर सही समय पर ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की घोषणा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने के लिए कहा।
रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंगलवार को सात मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। इनमें एक ट्रेन खुरई से प्रयागराज, दो जबलपुर से प्रयागराज, एक सतना से प्रयागराज और तीन ट्रेन कटनी से प्रयागराज के लिए चलाई गई।
शहर से पुणे, रायपुर और दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड से इस प्रस्ताव को केंद्रीय बजट में शामिल करने की मांग की है। रेल परामर्श सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और होटल एवं रेस्टोरेंट के वाइस प्रेसीडेंट अरुण सिंह पवार ने कहा कि छात्रों, नौकरीपेशा और रोजगार की आवश्यकताओं के मद्देनजर जबलपुर से पुणे और बैंगलूरु केलिए सीधी ट्रेन चलाई जाए।
उन्होंने पुणे के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की मांग भी की। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य डॉ. सुनील मिश्रा ने जबलपुर से रायपुर तक वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग की। महाकोशल चेबरऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्री के मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने जबलपुर से रायपुर के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, जबलपुर से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन चलाने और जबलपुर मुख्य स्टेशन को री-मॉडिलिंग करने की अनुमति देने की मांग रेलवे बोर्ड से की। प्रतिनिधियों ने मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की है।