जबलपुर

brutal murders : पान की दुकान में लगा धक्का, चाकुओं से फाड़ दिया पेट, मौत

brutal murders : अधारताल पुलिस ने आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है।

2 min read
Nov 19, 2024

brutal murders : शहर के अधारताल करोंदा बाइपास पर पान दुकान के सामने धक्का लगने की बात पर बदमाशों ने दो युवकों पर रविवार देर रात चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। अधारताल पुलिस ने आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है।

brutal murders

brutal murders : धक्का लगने पर विवाद, युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

पुलिस ने बताया कि अधारताल निवासी राम चौधरी (25) शादियों में खाना बनाने का काम करता था। रविवार रात भी वह खाना बनाने गया था। रात में वह साथी राजकुमार व अन्य के साथ करोंदा बाइपास के पास एक पान की दुकान पर खड़ा था। वहां आकाश पटेल, गौरव पटेल, पीयूष नौरिया और उनके चार अन्य साथी भी थे। इन्हीं में से एक को राम से धक्का लग गया। राम ने माफी मांगी, लेकिन आकाश और उसके साथी वाद-विवाद पर उतर आए। आकाश और उसके साथियों ने राम और राजकुमार से मारपीट की और दोनों पर चाकुओं से कई वार किए।

brutal murders

brutal murders : करोंदा बाइपास पर वारदात, अस्पताल में मौत, एक युवक गंभीर

घटना में राम को गंभीर चोटें आई। राम और राजकुमार को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राम को मृत घोषित कर दिया। राजकुमार की हालत नाजुक है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के घरों और ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड डीटेल्स के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर