सिद्धबाबा क्षेत्र में सोमवार को हुई घटना का सीसीटीवी हुआ वायरल, बच्चे तेज रफ्तार चला रहे थे स्कूटी
CCTV footage : सिद्धबाबा मुख्य मार्ग में सोमवार शाम को हुई सडक़ दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखा रहा है कि आशु चौधरी 13वर्ष और आर्यन चौधरी 12 वर्ष स्कूटी चला रहे थे। स्कूटी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे संभाल नहीं सके और पानी टेंकर ले जा रहे ट्रेक्टर चालक को ओवर टेक करने के चक्कर में उन्होंने पहले पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और गिर पड़े। पीछे से आ रहे टे्रक्टर चालक ने तत्परता दिखाते हुए बे्रक लगा दिया, जिससे दोनों उसके नीचे आते बाल-बाल बचे। घटना के बाद सभी ट्रेक्टर चालक को दोषी बता रहे थे, जबकि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि गलती दोनों बच्चों की थी।
घटना के बाद सभी ने ट्रेक्टर चालक को दोषी माना था। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई भी कर दी। लेकिन वीडियो आने के बाद अब मामला पूरा पलट गया है। उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने पिछले सप्ताह ही बच्चों के वाहन चलाने और उनसे होने वाले खतरों से सावधान करने वाली खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसमें उनके वाहन चालन के दौरान हुई घटनाओं को भी बताया गया था।
एएसपी ट्रेफिक सोनाली दुबे ने बताया कि शहर में बच्चों को उनके परिजन बेझिझक वाहन चलाने दे रहे हैं। जिससे न केवल दूसरों की, बल्कि उनकी जान को भी खतरा पैदा हो रहा है। पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा और जो भी बच्चा गाड़ी चलाते मिलेगा, उसके परिजनों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहन भी जब्त होगा।