11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जबलपुर की प्राइम लोकेशन पर भूखंड खाली, फिर भी जमीन तलाश रहा नगर निगम

Jabalpur : शहर में चार नए मार्केट के निर्माण के लिए नगर निगम जमीन तलाश रहा है,

2 min read
Google source verification
Shopping complex

Shopping complex

Jabalpur : शहर में चार नए मार्केट के निर्माण के लिए नगर निगम जमीन तलाश रहा है, जबकि प्राइम लोकेशन में निगम के स्वामित्व की जमीन खाली पड़ी हैं। सिविक सेंटर से लेकर पुराने बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों की इन बेशकीमती जमीनों में कहीं पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है तो कोई स्पॉट कचरा के गार्बेज स्टेशन के जैसे उपयोग हो रहा है। वहीं नगर के पुराने बाजारों पर भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है।

पुराना बस स्टैंड, सिविक सेंटर, दमोह नाका सहित अन्य जगह खाली है जमीन

Jabalpur : बन सकते हैं अत्याधुनिक मार्केट

तीन पत्ती चौक स्थित पुराने बस स्टैंड की खाली हुई जमीन में वर्तमान में वाहनों की पार्किंग की जा रही है। निगम मुयालय से लगे कर्मचारियों के टूटे-फूटे जर्जर क्वार्टर की जगह नए मल्टी स्टोरी कॉपलेक्स विकसित करने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है। शहर के बीचोंबीच प्राइम लोकेशन में नगर निगम के स्वामित्व की बेशकीमती जमीन कहीं खाली है,ं तो कहीं कब्जा है। निगम प्रशासन इनका उपयोग नहीं कर रहा है। निगम के पास रानीताल और दमोहनाका से आइएसबीटी मार्ग में जर्जर कर्मचारी क्वार्टर के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों की जमीन का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है।

Corona alert : जबलपुर में तैयारी पूरी, शहर, 900 बिस्तर बढ़े, ऑक्सीजन भी पर्याप्त

Jabalpur : गार्बेज स्टेशन के जैसे उपयोग

दमोहनाका स्थित क्षेत्रीय बस स्टैंड की जमीन खाली पड़ी हुई है, इसका उपयोग नगर निगम मल्टी स्टोरी मार्केट विकसित करने या सेमी कमर्शियल भवन निर्माण के लिए कर सकता है। लेकिन वर्तमान में इस बेशकीमती जमीन का उपयोग अस्थायी गार्बेज स्टेशन के रूप में हो रहा है।