
Shopping complex
Jabalpur : शहर में चार नए मार्केट के निर्माण के लिए नगर निगम जमीन तलाश रहा है, जबकि प्राइम लोकेशन में निगम के स्वामित्व की जमीन खाली पड़ी हैं। सिविक सेंटर से लेकर पुराने बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों की इन बेशकीमती जमीनों में कहीं पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है तो कोई स्पॉट कचरा के गार्बेज स्टेशन के जैसे उपयोग हो रहा है। वहीं नगर के पुराने बाजारों पर भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है।
तीन पत्ती चौक स्थित पुराने बस स्टैंड की खाली हुई जमीन में वर्तमान में वाहनों की पार्किंग की जा रही है। निगम मुयालय से लगे कर्मचारियों के टूटे-फूटे जर्जर क्वार्टर की जगह नए मल्टी स्टोरी कॉपलेक्स विकसित करने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है। शहर के बीचोंबीच प्राइम लोकेशन में नगर निगम के स्वामित्व की बेशकीमती जमीन कहीं खाली है,ं तो कहीं कब्जा है। निगम प्रशासन इनका उपयोग नहीं कर रहा है। निगम के पास रानीताल और दमोहनाका से आइएसबीटी मार्ग में जर्जर कर्मचारी क्वार्टर के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों की जमीन का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है।
दमोहनाका स्थित क्षेत्रीय बस स्टैंड की जमीन खाली पड़ी हुई है, इसका उपयोग नगर निगम मल्टी स्टोरी मार्केट विकसित करने या सेमी कमर्शियल भवन निर्माण के लिए कर सकता है। लेकिन वर्तमान में इस बेशकीमती जमीन का उपयोग अस्थायी गार्बेज स्टेशन के रूप में हो रहा है।
Updated on:
02 Jun 2025 12:24 pm
Published on:
02 Jun 2025 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
