जबलपुर

competitive classes : जबलपुर के स्टूडेंट्स घर बैठे अटेंड कर रहे दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु की कॉम्पीटेटिव क्लास

इन दिनों जबलपुरियन यूथ में घर बैठे कॉम्पीटेटिव एग्जाम करने का ट्रेंड नजर आ रहा है। इसके चलते वे दूसरे शहर ना जाकर ऑनलाइन स्टडी करना ही पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Nov 29, 2024
competitive classes

competitive classes : कॉम्पीटेटिव एग्जाम का दायरा बढ़ रहा है। क्योंकि नाइंथ क्लास से ही स्टूडेंट्स जहां कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर रहे हैं, वहीं सिविल सर्विसेज की तैयारियों में भी इन्वॉल्व हो रहे हैं। इन दिनों जबलपुरियन यूथ में घर बैठे कॉम्पीटेटिव एग्जाम करने का ट्रेंड नजर आ रहा है। इसके चलते वे दूसरे शहर ना जाकर ऑनलाइन स्टडी करना ही पसंद कर रहे हैं।

competitive classes : सिटी यूथ में दिख रहा ट्रेंड, दूसरे शहर ना जाकर ऑनलाइन स्टडी कर रहे लोग

competitive classes : डिस्टेंस एजुकेशन का बढ़ा दायरा

ऑनलाइन स्टडी का दायरा कोरोना काल के दौरान ज्यादा बढ़ा रहा है। दूसरे शहरों की उड़ान भरने की बजाय युवाओं ने ऑनलाइन क्लासेस जॉइन करना जरूरी समझा। ऐसे में घर बैठे ही कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी करने का भरपूर समय मिल रहा है। प्रीतिश श्रीवास्तव ने बताया कि वे इंजीनियरिंग के सैकेंड सेमेस्टर में है। शहर में रहकर की कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी करना चाहते थे, इसलिए दिल्ली की ऑनलाइन कोचिंग जॉइन की है। यह टाइम के साथ ट्रेंड हो रही है।

competitive classes : वेबसाइट्स और एप्लिकेशन

स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए कई तरह की वेबसाइट्स और एप्लिकेशन भी ट्रेंड में है। इनमें से कुछ ना फ्री मोड में चलते हैं, वहीं कुछ के लिए कुछ फीस पे करनी होती है। वहीं दिल्ली, मुम्बई, बैंगलुरु और अन्य शहरों में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा स्टूडेंट्स के लिए यह क्लासेज संचालित की जा रही है। स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज का माहौल क्लासरूम क्लासेज की तरह की होता है। बस अपनी सुविधानुसार वाले बैच में एडमिशन लेकर पढ़ाई को स्मूद बनाया जा सकता है।

competitive classes : लॉगिन पासवर्ड से जॉइनिंग

ऑनलाइन स्टडी के लिए स्टूडेंट्स को स्पेशल लॉगिन और पासवर्ड प्रोवाइड करवाए जाते हैं, ताकि वे संबंधित वेबसाइट और पोर्टल पर क्लास अटैंड कर सकें। स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस जॉइन करना उन्हें आसान लगता है। डिग्री की पढ़ाई के साथ-साथ घर पर रहकर ही कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी हो जाती है। इसमें जहां मॉक मिलते हैं वहीं रोजाना टेस्ट मिलने वाली टेस्ट सीरीज के चलते सेल्फ एनालिसिस हो जाती है।

Also Read
View All

अगली खबर