इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के लैपटॉप या डेस्कटॉप में सेफ एग्जामिनेशन ब्राउजर होना अनिवार्य है। इस ब्राउजर के बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।
CSEET exam 2024 : सीएस बनने की तमन्ना रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए 9 नवम्बर खास होगा, क्योंकि इस दिन सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस होना है। एग्जाम को लेकर जहां कैंडिडेट्स की तैयारी पूरी हो चुकी है, वहीं एग्जाम को लेकर बोर्ड द्वारा तमाम एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सीएसईईटी परीक्षा दो घंटे की होगी, जहां 200 अंकों के लिए कैंडिडेट्स को मेहनत करनी होगी। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के लैपटॉप या डेस्कटॉप में सेफ एग्जामिनेशन ब्राउजर होना अनिवार्य है। इस ब्राउजर के बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में कैंडिडेट्स पहले ही अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इसका इन्स्टॉलेशन कर सकते हैं।
मेंटर सीए आशुतोष ददरया ने बताया कि एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट देते रहें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का प्रयास भी करते रहें। स्टूडेंट्स को यह समझना होगा कि सीएसईईटी में चार पेपर होते हैं। ऐसे में बिजनेस कम्युनिकेशन, कानूनी योग्यता, तार्किक तर्क, आर्थिक व व्यावसायिक वातावरण के साथ प्रजेंटेशन और संचार कौशल से सवाल आते है, जिसके हर सेक्शन पर बराबर ध्यान देना होगा।
● कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड, वैलिड फोटो आईडी, एग्जाम के लिए दिखाना आवश्यक होगा।
● निर्धारित समय में दस्तावेज नहीं दिखा पाने की स्थिति में उन्हें एग्जाम में शामिल नहीं होने की अनुमति नहीं होगी।
● इंटरनेट कनेक्शन की तैयारी पूरी करें। इसके साथ ही लैपटॉप की फुल चार्ज रखें, साथ ही पावर बैकअप का ध्यान भी रखें।
● उम्मीदवारों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले टेस्ट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
● इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
● टेस्ट में प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर केवल अंग्रेजी में प्रदर्शित किया जाएगा।
●कैंडिडेट्स को घर पर ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां शांति से एग्जाम पर फोकस किया जा सके।
●उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, टैबलेट का उपयोग करने की अनुमति एग्जाम में नहीं होगी।
●आवेदकों को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर सिक्योर एग्जाम ब्राउज़र डाउनलोड करना होगा।
●यह सीएसईईटी एग्जाम के सबमिट होने तक इंस्टॉल होना चाहिए।
●सिक्योर परीक्षा ब्राउज़र डाउनलोड नहीं करते हैं तो एग्जाम देने के लिए एलिजिबल भी नहीं होंगे।
●आवेदकों को बीच में परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में एग्जाम के बीच ब्रेक नहीं लिया जा सकता, वहीं कैमरा भी ऑन रहना चाहिए।