जबलपुर

CSEET exam 2024 : सेफ एग्जामिनेशन ब्राउजर करें इंस्टॉल, Exam के तीस मिनट पहले टेस्ट पोर्टल पर करें लॉग-इन

इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के लैपटॉप या डेस्कटॉप में सेफ एग्जामिनेशन ब्राउजर होना अनिवार्य है। इस ब्राउजर के बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

2 min read
Nov 02, 2024

CSEET exam 2024 : सीएस बनने की तमन्ना रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए 9 नवम्बर खास होगा, क्योंकि इस दिन सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस होना है। एग्जाम को लेकर जहां कैंडिडेट्स की तैयारी पूरी हो चुकी है, वहीं एग्जाम को लेकर बोर्ड द्वारा तमाम एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सीएसईईटी परीक्षा दो घंटे की होगी, जहां 200 अंकों के लिए कैंडिडेट्स को मेहनत करनी होगी। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के लैपटॉप या डेस्कटॉप में सेफ एग्जामिनेशन ब्राउजर होना अनिवार्य है। इस ब्राउजर के बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में कैंडिडेट्स पहले ही अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इसका इन्स्टॉलेशन कर सकते हैं।

CSEET exam 2024 : मॉक सीरीज जारी रखें

मेंटर सीए आशुतोष ददरया ने बताया कि एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट देते रहें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का प्रयास भी करते रहें। स्टूडेंट्स को यह समझना होगा कि सीएसईईटी में चार पेपर होते हैं। ऐसे में बिजनेस कम्युनिकेशन, कानूनी योग्यता, तार्किक तर्क, आर्थिक व व्यावसायिक वातावरण के साथ प्रजेंटेशन और संचार कौशल से सवाल आते है, जिसके हर सेक्शन पर बराबर ध्यान देना होगा।

CSEET exam 2024 : इनका रखना होगा ध्यान

● कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड, वैलिड फोटो आईडी, एग्जाम के लिए दिखाना आवश्यक होगा।
● निर्धारित समय में दस्तावेज नहीं दिखा पाने की स्थिति में उन्हें एग्जाम में शामिल नहीं होने की अनुमति नहीं होगी।
● इंटरनेट कनेक्शन की तैयारी पूरी करें। इसके साथ ही लैपटॉप की फुल चार्ज रखें, साथ ही पावर बैकअप का ध्यान भी रखें।
● उम्मीदवारों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले टेस्ट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
● इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
● टेस्ट में प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर केवल अंग्रेजी में प्रदर्शित किया जाएगा।

CSEET exam 2024 : ये जारी हुई एडवाइजरी

●कैंडिडेट्स को घर पर ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां शांति से एग्जाम पर फोकस किया जा सके।
●उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, टैबलेट का उपयोग करने की अनुमति एग्जाम में नहीं होगी।
●आवेदकों को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर सिक्योर एग्जाम ब्राउज़र डाउनलोड करना होगा।
●यह सीएसईईटी एग्जाम के सबमिट होने तक इंस्टॉल होना चाहिए।
●सिक्योर परीक्षा ब्राउज़र डाउनलोड नहीं करते हैं तो एग्जाम देने के लिए एलिजिबल भी नहीं होंगे।
●आवेदकों को बीच में परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में एग्जाम के बीच ब्रेक नहीं लिया जा सकता, वहीं कैमरा भी ऑन रहना चाहिए।

Updated on:
25 Nov 2024 02:31 pm
Published on:
02 Nov 2024 01:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर