जबलपुर

cyber thugs: fees और scholarship का दिया झांसा, कॉलेज की girls को फोन लगाकर मांगे रुपए

cyber thugs: शहर के मानकुुंवर बाई और होमसाइंस कॉलेज की छात्राओं से रुपए ऐंठने की कोशिश करने वाले साइबर ठगों ने इस बार माता गुजरी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को निशाना बनाया।

2 min read
Feb 15, 2025
सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी से हुआ 61 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

cyber thugs: शहर के मानकुुंवर बाई और होमसाइंस कॉलेज की छात्राओं से रुपए ऐंठने की कोशिश करने वाले साइबर ठगों ने इस बार माता गुजरी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को निशाना बनाया। आरोपियों ने छात्राओं को फोन लगाकर फीस भरने कहा। छात्राओं ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी।

cyber thugs: निशाने पर बेटियां: आरोपी ने प्रोफेसर बता एलएलबी छात्रा से की ठगी

कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार माता गुजरी कॉलेज की कई छात्राओं के पास फोन कॉल आए। बात करने वाले ने खुद को कॉलेज का कर्मचारी बताया है। उसने छात्राओं से छात्रवृत्ति भुगतान के एवज में रुपयों की मांग की। वहीं एक क्यूआर कोड भेजकर तत्काल फीस जमा करने की बात कही।

Demo pic

cyber thugs: खुद को बताया था कर्मी

इससे पहले होमसाइंस कॉलेज के तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा के मोबाइल पर जनवरी में कॉल आया था। उसने 14 हजार 600 रुपए तत्काल ट्रांसफर करने के लिए कहा। धमकी दी थी कि यदि रुपए नहीं मिलते, तो उनका एडमीशन रद्द हो जाएगा। वहीं मानकुंवर बाई कॉलेज की चार छात्राओं के मोबाइल पर साइबर आरोपी ने अश्लील वीडियो भेजे थे। वॉट्सऐप पर कॉल कर खुद को गोरखपुर थाने का एसआई विक्रम गोस्वामी बताया। छात्राओं से रुपयों की मांग की थी।

Also Read
View All

अगली खबर