जबलपुर

दो साल से बिजली बंद है और कंपनी ने भेज दिया हजारों का बिल

Electricity bill : किसी के घर में बुजुर्ग तो कहीं घर में अकेले बच्चे। बिजली कंपनी ने बकाया राशि वसूलने के नाम पर ताबड़तोड़ कनेक्शन काट डाले।

3 min read
Mar 26, 2025
CG Electricity Bill: बकाया बिजली बिल पर दो नियम! आम जनता के कट रहे कनेक्शन, सरकारी विभागों पर 20 करोड़ से ज्यादा बचा..(photo-patrika)

Electricity bill : किसी के घर में बुजुर्ग तो कहीं घर में अकेले बच्चे। बिजली कंपनी ने बकाया राशि वसूलने के नाम पर ताबड़तोड़ कनेक्शन काट डाले। लोगों को सुनवाई का अवसर भी नहीं दिया। कई गरीब परिवार पहले से ही कठिनाई में जी रहे थे ऐसे में बिजली कटने से और संकट पैदा हो गया है। मामला कटंगी के ओरिया गांव का है। बिजली विभाग ने यहां हाल ही में बकायादारों पर कार्रवाई की थी। बड़ी संख्या में कनेक्शन काटे जाने में विसंगति की बातें सामने आई थीं।

electricity bill

Electricity bill : पत्रिका की ग्रांउड रिपोर्ट

  • बिजली कंपनी की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश
  • कहीं बिल जमा होने पर भी कनेक्शन काटा
  • कटंगी के औरिया गांव से पत्रिका की ग्रांउड रिपोर्ट
  • ग्रामीण बोले-कार्रवाई में विसंगति

पत्रिका रिपोर्टर ने मंगलवार को बायपास पर स्थित औरिया गांव में पहुंचकर हकीकत की पड़ताल की। ग्रामीणों का पक्ष भी जाना। यहां कई ऐसे उपभोक्ता मिले जिनका दावा था कि बिल चुकाने के बाद भी कनेक्शन काट दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग ने बिना किसी चेतावनी या सुनवाई के सीधे कनेक्शन काट दिए।

Electricity bill : 15 लाख की है वसूली

बिजली कंपनी के अनुसार गांव में बकायादारों से 15 लाख रुपए की बिल वसूली होना है। लंबे समय से बिल जमा नहीं किए जा रहे थे। वहीं यह भी चर्चा है कि वसूली को लेकर बिजली कर्मी के साथ पिछले दिनों कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद पूरे गांव के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

Electricity bill : दो बल्ब, बिल ज्यादा

औरिया गांव निवासी मेहनत मजदूरी करने वाले प्रहलाद बेन ने कहा कि कच्चे मकान में उनका परिवार रहता है। घर में केवल दो बल्ब जलते हैं। घर में न तो टीवी है न कूलर फिर भी हजारों का बिल आ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी आए और बिना बात को सुने तार काटकर ले गए। घर में अंधेरा है, जिससे बूढ़ी मां बच्चों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।

electricity bill

Electricity bill : बिल जमा फिर भी काट दिया कनेक्शन

गांव में एक मां मजूदरी कर अपनी बेटियों का लालन-पालन कर रही है। पीड़ित सानिया ने कहा कि घर में मां और तीन बहने रहतीं हैं। पिता नहीं हैं, मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बिजली का बकाया पैसा भी जमा करा दिया गया है। बिजली अफसरों ने बिना पूछताछ के सीधे खंभे से तार निकालकर काट दिए। जब घर आए तो पता चला। अब बिजली कटने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Electricity bill : एक साल से अंधेरे में परिवार

गांव के सिक्कू, सरस्वती कच्चे घर में रहते हैं। एक बत्ती कनेक्शन उन्होंने लिया हुआ है। यह कनेक्शन दो साल से बंद पड़ा है। मेहनत मजदूरी करने वाला यह परिवार पिछले दो सालों से बिना बिजली के अंधेरे में रह रहा है। इसके बाद भी हर माह बिल आ रहा है। पीड़ितों ने कहा कि दो सालों से परेशान हैं लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा।

Electricity bill : बिजली कंपनी गुंडागर्दी पर उतारू है। राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करने के लिए निरीह उपभोक्ताओं पर कहर बरपाया जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ग्रामीणों से मिलकर विरोध दर्ज कराएगी।

  • सौरभ नाटी शर्मा, अध्यक्ष शहर कांग्रेस

Electricity bill : गांव पर बिजली का 15 लाख से अधिक का बिल बकाया है। ग्रामीणों द्वारा बिल अदा न करने को लेकर बिजली कंपनी ने कार्रवाई की है। बिल की पूरी बकाया राशि जमा करना जरूरी है। यदि किसी का बिल चुकने के बाद भी कनेक्शन कटा है तो इस मामले का पता लगाया जाएगा।

  • संजय अरोरा, एसई सिटी सर्किल
Updated on:
26 Mar 2025 02:50 pm
Published on:
26 Mar 2025 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर