
प्रतीकात्मक तस्वीर
electricity bills : बिजली कपनी ने लबे समय से बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ जब्ती और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी हाल ही में तीन दुकानों और चार वाहनों की कुर्की की गई है। ऐसी कार्रवाई जबलपुर सहित दूसरे जिलों में किए जाने की भी तैयारी है। दरअसल, मार्च महीने में बिजली कपनियों में आउटस्टैंडिंग को लेकर भारी दबाव है। अपनी परफार्मेंस को सुधारने के लिए कड़ा रुख अपनाया है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कपनी के सिटी सर्किल के अधिकारी सीधे बकायादार उपभोक्ता के घर पहुंचते हैं और उसके परिसर में खड़े वाहनों और घर समेत प्रतिष्ठान को कुर्क कर लेते है। कुर्क किए गए वाहनों को वितरण कपनी के कार्यालयों में रखा जा रहा है। वहीं घर और प्रतिष्ठान में सील लगा दी जाती है। इसके पूर्व बिल जमा करने के तीन नोटिस भेजे जाते हैं, इनका जवाब न आने पर कुर्की का नोटिस और फिर कुर्की की कार्रवाई की जाती है। हाल ही में कई बकायादारों के वाहनों को कुर्क भी किया गया है। वितरण कपनियों के एई को तहसीलदार के अधिकार दिए गए है। इसका प्रकाशन राजपत्र में भी किया गया है।
पश्चिम संभाग के गोलबाजार में रहने वाले उपभोक्ता प्रहलाद जयसवाल पर 31000 रुपए का बिजली बिल बकाया था। उन्हें फार्म जारी किए गए, लेकिन बिल जमा नही हुआ। तब संभाग की टीम उनके घर पहुंची। बाइक को कुर्क कर लिया। बाइक कुर्क होते ही प्रहलाद ने तत्काल बिल जमा किया, तो कागजी कार्रवाई के बाद उसे बाइक सुपुर्द कर दी गई।
Published on:
23 Mar 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
