जबलपुर

गोदाम के ताले तोड़ 169 गैस सिलेंडर ट्रक में भर ले गए चोर

गोदाम के ताले तोड़ 169 गैस सिलेंडर ट्रक में भर ले गए चोर

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

gas cylinders : जिले के बरगी थाना क्षेत्र में 169 रसोई गैस सिलेंडरों की चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बाद भी चोर गोदाम के तीन ताले तोड़े और सिलंडर ट्रक में भरकर ले गए। गैस एजेंसी संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

gas cylinders : सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए

पुलिस के मुताबिक बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही में रोहित जाट की गैस एजेंसी है। बीती रात चोरों ने धावा बोला और गोदाम के तीन ताले तोडकऱ भीतर घुसे और 169 सिलेंडर ट्रक में लोड कर ले गए। आरोपी गोदाम के सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। रोहित को इस घटना की जानकारी मंगलवार को हुई तो मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचित किया। बताया गया है कि चोरों ने केवल बड़े सिलेंडर ही चोरी किया। गोदाम में 50 छोटे सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिन्हें हाथ नहीं लगाया। चेारी गए सिलेंडरों की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। एजेंसी मैनेजर ने पुलिस को बताया कि गार्ड लगाया है, लेकिन जब उससे पूछतांछ की तो बताया कि वह गोदाम में ताला डालकर घर चला गया था। पुलिस अन्य स्टाफ से भी पूछतांछ कर रही है।

Published on:
06 Aug 2025 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर