pati patni or vo: काफी देर तक रोड पर चलता रहा पति-पत्नी और वो का हाईवोल्टेज ड्रामा, तमाशबीन लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल...।
Pati Patni or Vo: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पति-पत्नी और वो के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पति अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीटता नजर आ रहा है। तो वहीं छोटा सा बच्चा मां को पिटता देख पिता को चप्पल फेंककर मारता दिख रहा है। पूरा मामला शहर के तिलवारा थाना इलाके के शास्त्री नगर इलाके का है।
बताया जा रहा कि पत्नी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है। इसी के चलते वो पति का पीछा कर रही थी वो पति व उसकी प्रेमिका को रंगेहाथों पकड़ना चाहती थी। पत्नी ने ऐसा कर भी लिया लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना उसने नहीं की थी। पति व उसकी प्रेमिका ने मिलकर पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। पति-पत्नी और वो के बीच रोड पर हो रहे इस हाईवोल्टेज को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ भी जुट गई जिन्होंने बीच बचाव करने की जगह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पति व उसकी प्रेमिका के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद पीड़ित पत्नी पुलिस थाने पहुंची और पति व प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित पत्नी पति पर मारपीट करने और उसकी प्रेमिका पर मंगलसूत्र व सोने की चेन छीनने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।