जबलपुर

horrific incident : मजदूर पर गिरी छत, हो गए शरीर के दो टुकड़े हुए- देखें वीडियो

horrific incident : शहर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।

2 min read
Jan 25, 2025
horrific incident

horrific incident : शहर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ब्रेड फैक्ट्री में पुराना जर्जर ढांचा तोड़ते समय एक मजदूर की छत से गिरकर किसी धारदार वस्तु की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।

horrific incident : काम छोड़कर भागे मजदूर

पुलिस के अनुसार ऋषभ केशवानी की गोराबाजार तिलहरी में पापुलर नाम से ब्रेड की फैक्ट्री है। वहां शुक्रवार को फैक्ट्री के पुराने निर्माण को तोड़ने का काम करवा रहा था। इस दौरान मंडला निवासी मजदूर भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर तोड़ते समय अचानक नीचे गिर गया। वह बीम या किसी धारदात वस्तु से टकराया। उसका शरीर दो टुकड़ों में गया गया और मौके पर ही मौत हो गई। इस दृश्य को देख बाकी मजदूरों के होश उड़ गए। वे काम छोड़कर वहां से भाग गए।

horrific incident : घटना को दबाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के मालिकों ने हादसे के डेढ़ घंटे तक पुलिस को सूचना नहीं दी। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री में जाने की कोशिश की तो उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया। हालांकि, जैसे ही पुलिस को खबर मिली, वह मौके पर पहुंची। पुलिस मजदूरों व फैक्ट्री के संचालकों पूछाताछ कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर