जबलपुर

3 दिन की बच्ची के दिल में छेद, एयरलिफ्ट किया, मुंबई में इलाज शुरू

MP News: चार दिन पहले ही जबलपुर की दंपत्ति को मिला था जुड़वां बच्चों का सुख, बेटे स्वस्थ, बेटी की बिगड़ी थी तबीयत, जांच में पता चली दिल की गंभीर बीमारी, छुट्टी के दिन भी पहुंचे हेल्थ वर्कर्स, कराया एयरलिफ्ट..

less than 1 minute read
Nov 07, 2025
Jabalpur news three days new born airlifted jabalpur to mumbai heart treatment (फोटो: पत्रिका)

MP News: दिल में छेद की बीमारी से पीड़ित तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से मुंबई के नारायणा अस्पताल भेजा गया है। एयर एंबुलेंस से भेजी जाने वाली यह सबसे कम उम्र की बच्ची बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

5 रुपए में नॉर्मल डिलीवरी, दर्द का डर गायब, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, चल पड़ा आयुर्वेद का नया ट्रेंड

चार दिन पहले हुए थे जुड़वा बच्चे, बेटा स्वस्थ, बेटी गंभीर

जानकारी के अनुसार एक परिवार में जुड़वा बच्चे हुए। बेटा पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन जन्म लेते ही बेटी की हालत बिगड़ गई। जांच में पता चला कि बच्ची का हृदय सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। सिहोरा के दाहिया परिवार ने प्रसव पीड़ा होने पर बहू शशि को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बेटा स्वस्थ निकला, लेकिन बेटी की स्थिति गंभीर थी।

जांच में दिखा दिल में छेद

जांच में उसके दिल में छेद पाया गया। यह खबर सुनते ही परिवार चिंतित हो गया और जुड़वा बच्चों के जन्म की खुशी पलभर में काफूर हो गई।

आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को मिली पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा

चूंकि माता-पिता आयुष्मान कार्डधारी हैं, इसलिए उन्हें पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके बाद बच्ची को एयर एंबुलेंस के माध्यम से मुंबई के नारायणा अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और उसकी स्थिति की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

बेडरूम में पति, तो किचन में मिली पत्नी की लाश, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी

Updated on:
07 Nov 2025 09:29 am
Published on:
07 Nov 2025 09:27 am
Also Read
View All

अगली खबर