जबलपुर

loan app : मोबाइल ऐप से लोन लेना पड़ सकता है महंगा, कपनियां कर कर रहीं ब्लैकमेल

लोन की किश्त नहीं चुका पाने पर कपनी के अधिकारी-कर्मचारी आपके परिचित, करीबियों और रिश्तेदारों को फोन कर परेशान करते हैं। उनसे अभद्रता भी करते हैं।

2 min read
Nov 22, 2024

loan app : यदि आप किसी मोबाइल एप से ऑनलाइन लोन ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं। मोबाइल कपनियां पहले उपभोक्ताओं को लुभावने सपने दिखाकर जाल में फंसाकर उसके मोबाइल फोन का पूरा एक्सेस ले लेती हैं। लोन की किश्त नहीं चुका पाने पर कपनी के अधिकारी-कर्मचारी आपके परिचित, करीबियों और रिश्तेदारों को फोन कर परेशान करते हैं। उनसे अभद्रता भी करते हैं। यह सब वे अधिक से अधिक ब्याज और रकम वसूलने के लिए करते हैं। ऐसा नहीं करने पर वे मोबाइल की फोटो गैलरी से आपके फोटो को मार्फ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देती हैं।

loan app : ऐसे बढ़ता है जाल

किसी मोबाइल एप से लोन लेने के बाद उसे चुकाने के लिए दूसरे एप से लोन लेता है। यह क्रम आगे भी जारी रहता है। लोन और ब्याज नहीं चुका पाने पर लोन देने वाली कपनियां उसे परेशान करती हैं। इसके चलते कई बार बड़ी घटनाएं हो जाती हैं।

loan app : केस 1

नितिन नाम के युवक ने ऑनलाइन एप से लोन लिया। लोन नहीं चुका पाने पर कपनी के अधिकारी उसके परिचितों को को फोन कर परेशान कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अपशब्द भी कहे।

loan app : केस 2

राजीव नाम के युवक ने मोबाइल ऐप से लोन लिया। पूरी रकम चुकाने के बाद भी उससे और रुपयों की मांग की जा रही थी। मना करने पर कपनी के अधिकारी उसकी फोटो मार्फ कर परिचितों को भेज रहे हैं।

loan app : ऐसे करते हैं परेशान

●फोन बुक में मौजूद नबरों पर कॉल करके
●मोबाइल धारक से करते हैँ अभद्रता, धमकी भी देते हैं
●फोटो गैलरी से फोटो निकालकर मार्फ कर परिचितों को भेजते हैं
●मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं
●मार्फ फोटो के जरिए फेक अकाउंट बनाकर

Bank loan

loan app : लोन एप कपनियां ऑनलाइन लोन देकर ब्लैकमेल कर अधिक रकम वसूलती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। एप कंपनियां मोबाइल का एक्सेस लेकर तरह-तरह से परेशान करती हैं। इसलिए किसी भी एप से लोन लेने के पूर्व यह पुता कर लें कि कपनी आपके मोबाइल का एक्सेस नहीं ले। यदि कोई ऐसी घटना का शिकार होता है, तो पुलिस और स्टेट साइबर सेल मे शिकायत कर सकते हैं।

  • सूर्यकांत शर्मा, एएसपी
Updated on:
25 Nov 2024 02:14 pm
Published on:
22 Nov 2024 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर