Mobile Side Effect: मोबाइल यूज करते समय रखें जरा सावधानी, हाथ की बनावट और मांसपेशियों को हो सकता है नुकसान, एक्सपर्ट ने बताया बढ़ रहे लिटिल फिंगर से होने वाले मेजर सिंड्रॉम के मरीज…
Mobile Side Effect: अगर आप हाथ की सबसे छोटी अंगुली या कनिष्ठा अंगुली से मोबाइल पकड़ने के आदी हैं, तो सावधान हो जाएं। आप पिंकी, कारपलर टनल और क्यूबाइटल सिन्ड्रोम के शिकार हो सकते है। इससे आपकी उंगलियों और हाथ की बनावट बिगड़ सकती है। वहीं इससे मस्तिष्क से संबंधित नसें भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं। और आपको बीमार बना सकती है।
जबलपुर के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऐसे कई मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) पहुंच रहे हैं जो हाथ, पीठ और मस्तिष्क संबंधी परेशानी के शिकार हैं। चिकित्सकों के मुताबिक मोबाइल को लिटिल फिंगर (mobilehold on little finger) पर होल्ड करने पर सबसे पहले पिंकी सिन्ड्रोम (Pinky Syndrome) होता हैं। इसमें आपकी छोटी अंगुली तिरछी होने लगती है।
इसका दूसरा चरण होता है कार्पल टनल सिन्ड्रोम (carpal tunnel syndrome)। इसमें हथेली और रिस्ट में हमेशा दर्द बना रहता है। वहीं क्यूबिटल सिन्ड्रोम (cubital syndrome) में अंगुलियों के खिंचाव के कारण हाथ की बनावट प्रभावित होती है और मांसपेशियां और नसें प्रभावित होती है।