trains कुछ ट्रेनें यात्रियों को बेहद प्रिय हैं।
Most favourite trains of Jabalpur Railway Division यूं तो आजकल रेलवे की सभी ट्रेनों में खासी सुविधाएं दी जाने लगी हैं पर इसके बाद भी कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जोकि यात्रियों की सबसे पसंदीदा हैं। यही कारण है कि इन ट्रेनों में हमेशा खूब भीड़भाड़ बनी रहती है। एमपी में खासतौर पर जबलपुर रेल मंडल की कुछ ट्रेनें यात्रियों को बेहद प्रिय हैं। हाल ये है कि इन ट्रेनों के कोच अगले चार माह तक खाली नहीं हैं। रेलवे की एक समीक्षा में यह तथ्य सामने आया।
रेलवे बोर्ड और पीएमओ ने देशभर के सभी रेल मंडलों को ट्रेनों की समीक्षा करने को कहा है। रेल मंडलों को अपनी उन ट्रेनाें की समीक्षा करना है जोकि यात्रियों की पसंदीदा है यानि जिनमें एक साल की अवधि में यात्रियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ हो।
सभी रेल मंडलों की तरह जबलपुर रेल मंडल ने भी रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ये कवायद शुरु की तो पता लगा कि यहां की करीब ट्रेनें यात्रियों की सबसे पसंदीदा हैं। जबलपुर रेल मंडल में यात्रियों की प्रिय ट्रेनों में ओवर नाइट एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, कटरा स्पेशल ट्रेन, महाकौशल एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, यशवंत एक्सप्रेस शामिल हैं ।
जबलपुर रेल मंडल की इन ट्रेनों में यात्री सफर के लिए लालायित रहते हैं। यही कारण है कि ये सभी ट्रेनें हमेशा भरी रहती हैं। स्थिति ये है कि इन सभी ट्रेनों में अगले चार माह तक के लिए कोच खाली नहीं हैं। इन ट्रेनों में कोचों में 120 दिन तक के आरक्षण हो चुके हैं।
अगले चार माह तक कोच खाली नहीं होने से जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों के सामने एक दिक्कत भी आ खड़ी हुई है। रेलवे जोन को सभी ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने को कहा गया है कि लेकिन 120 तक का आरक्षण हो जाने के कारण अधिकारी इन कोचों को हटा भी नहीं पा रहे हैं।