जबलपुर

इंस्टाग्राम पर हुआ विवाद तो स्कूल के अंदर चाकू लेकर पहुंच गया बदमाश, फिर…

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्कूल के अंदर घुसकर युवक ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025

MP News: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्राइवेट स्कूल में रूमाल लपेटकर एक बदमाश ने स्कूल परिसर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। जिस वक्त घटना हुई, उस समय स्कूल के शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पूरा मामला अधारताल इलाके में स्थित सिम्बायोसिस स्कूल का बताया जा रहा है। यहां पर एक युवक स्कूल के अंदर चेहरे पर रूमाल ढक कर दाखिल हो गया और 11वीं के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मामला गुरुवार की शाम का है। थाना प्रभारी ने बतायाम कि छात्र का इंस्टाग्राम पर सुहागी के एक युवक के साथ विवाद हुआ था। उसी का नाम इस विवाद में सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इधर, स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आखिर स्कूल के अंदर एक अनजान युवक कैसे घुस गया? हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हमलावर ने चेहरा छुपाने के लिए रूमाल का प्रयोग किया है।

Published on:
01 Aug 2025 06:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर