MP NEWS: भोपाल, कटनी, मंडला और रायपुर जाने वाले वाहनों को 25 किमी. का लगाना पड़ेगा घेरा, करीब डेढ़ महीने तक बंद रहेगा रोड...।
MP NEWS: मध्यप्रदेश के जबलपुर के पास NH 30 पर रेलवे के ओवरब्रिज का काम होने जा रहा है जिसके कारण करीब डेढ़ महीने तक रोड ब्लॉक रहेगा और यहां से गुजरने वाले वाहनों को 25 किमी. का लंबा घेरा लगाना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने बरेला से मानेगांव के बीच नर्मदा नदी से करीब एक किलोमीटर पहले बने रेलवे ब्रिज के रिपेयरिंग कार्य के कारण कलेक्टर ने मार्ग परिवर्तन की अनुमति ली है और एक दो दिन में इसका आदेश जारी किया जा सकता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत साहू ने कहा कि रिंग रोड का पहला हिस्सा मानेगांव से बरेला के बीच बन रहा है। इसमें नर्मदा पर ब्रिज बनना है और नर्मदा से एक किलोमीटर पहले बने रेल ओवर ब्रिज की मरम्मत भी की जानी है। इस वजह से भी इस मार्ग को बंद किया गया है। विभाग ने मार्ग परिवर्तन के लिए कलेक्टर से भी अनुमति ली है।
मंडला-रायपुर की तरफ- मंडला और रायपुर की तरफ जाने वाली मालवाहक गाड़ियां लखनादौन-घंसौर होते हुए जाएंगी।
भोपाल की तरफ- भोपाल की तरफ जाने वाले वाहन आंगन तिराहा-घंसौर-लखनादौन मार्ग होते हुए जाएंगी।
कटनी की तरफ- कटनी की तरफ जाने वाली गाड़ियां निवास-कुंडम-शहडोल मार्ग होते हुए जाएंगी