11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी सरकार के मंत्री को आया गुस्सा, रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो बोले-कौन बोला? देखें वीडियो

mp news: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से रिपोर्टर ने पूछा था पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी से जुड़ा सवाल...।

2 min read
Google source verification
MINISTER GOVIND SINGH RAJPUT

mp news: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मीडिया से बात करते हुए अचानक भड़क गए। मंत्री गोविंद सिंह ने नाराज होते हुए पूछा कौन बोला…हालांकि फिर उन्होंने बात को संभाला और कहा कि जांच करो न इसकी। पूरा वाक्या ग्वालियर में उस वक्त हुआ जब मंत्री गोविंद सिंह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मीडियाकर्मी उनसे बाइट लेने के लिए पहुंचे थे।

देखें वीडियो-

पूर्व आरटीओ आरक्षक के यहां छापे पर पूछा सवाल…

पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां छापेमारी पर जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री गोविंद सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है। इसी दौरान किसी रिपोर्टर ने सवाल करते हुए कहा कि आपने सपोर्ट किया इस तरह के आरोप लग रहे हैं तो मंत्री गोविंद सिंह भड़क गए और पूछा- कौन बोला..हालांकि इसके बाद उन्होंने बात को संभाला और कहा कि मैं नहीं जानता उसे जांच करो न उसकी। इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि किसी विभाग में लाखों कर्मचारी होते हैं? मेरा इससे क्या लेना देना है? किसने क्या किया यह जांच का विषय है।


यह भी पढ़ें- नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी

भूपेन्द्र सिंह के सवाल पर साधी चुप्पी

वहीं भूपेन्द्र सिंह के द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी को लेकर जब मंत्री गोविंद सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ठीक इसी के बाद उनसे पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापे पर सवाल किया गया था। यहां ये भी बता दें कि गोविंद सिंह पूर्व में परिवहन मंत्री रहे हैं इस कारण से कांग्रेस उन पर लगातार हमला कर रही है।


यह भी पढ़ें- एमपी में 1 जनवरी से सरकारी दफ्तरों में होने वाला है ये बड़ा बदलाव