जबलपुर

New Education 2025 : मप्र के कॉलेजों में एबेडेड डिग्री और डिप्लोमा कोर्स, पीएम एक्सीलेंस और ऑटोनॉमस से शुरुआत

New Education 2025 : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और ऑटोनॉमस कॉलेजों में शिक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने की पहल की जारी है।

2 min read
Feb 13, 2025
MP Higher Education

New Education 2025 : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और ऑटोनॉमस कॉलेजों में शिक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने की पहल की जारी है। अब एंबेडेड डिग्री, डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। एक तरह से छात्रों के अप्रेटिंसशिप पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ सैद्धांतिक और व्यवहारिक अनुभव भी प्राप्त कर सकें। रोजगार के अवसर विकसित किए जा सकें।

New Education 2025 : इस तरह के होंगे विषय

जानकारी के अनुसार रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से रिटेल ऑपरेशन, ई-कॉमर्स, टूरिज्म जैसे कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है। ये क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे हैं और इनमें कुशल युवाओं की मांग भी अधिक है। रिटेल ऑपरेशन, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, ई-कॉमर्स ऑपरेशन, पर्यटन और अस्पताल संचालन के साथ ही लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को जोडकऱ पाठ्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।

New Education 2025 : पहले परखेंगे कॉलेज

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पीएमश्री और स्वशासी कॉलेजों से शुरुआत की जाएगी। सफलतापूर्वक क्रियान्वयन होने के बाद अन्य संस्थानों में विस्तारित किया जा सकेगा। जिले में पीएमश्री महाकोशल कॉलेज के साथ ही शासकीय स्वशासी मानकुंवरबाई महिला कॉलेज, स्वशासी होमसाइंस कॉलेज, स्वशासी मॉडल साइंस कॉलेज हैं। छात्र किसी विशेष क्षेत्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

New Education 2025 : कॉलेजों को मल्टी फैकेल्टी बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग प्रयास कर रहा है। इसके तहत डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ अन्य कोर्स को जोड़ा जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।

  • डॉ. एएल महोबिया, प्राचार्य ऑटोनॉमस साइंस कॉलेज
Also Read
View All

अगली खबर