New Nursing colleges : अब आयुर्वेद कॉलेजों में खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज
New Nursing colleges : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय गौरीघाट में जल्द ही नर्सिंग कॉलेज खुलेगा। प्रारम्भिक चरण में 30 सीट से शुरुआत की जाएगी। शासकीय आयुर्वेद कॉलेज ने इसके लिए नर्सिंग काउंसिल का संबद्धता फॉर्म भर दिया है।
New Nursing colleges : फिलहाल कॉलेज भवन में ही एक क्लास रूम, प्रशासनिक कक्ष व लैब उपलब्ध कराई जाएगी। नर्सिंग की पढ़ाई के लिए लैब को अपग्रेड किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आयुर्वेद कॉलेज में खुलने वाले नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को प्रायोगिक प्रशिक्षण जिला अस्पताल में दिलाया जाएगा।
प्रदेश शासन के निर्णय के अनुसार जबलपुर, भोपाल व उज्जैन के आयुर्वेद कॉलेजों में इसी सत्र से नर्सिंग के कॉलेज ट्रॉयल आधार पर शुरू किए जाने हैं। अस्पतालों में नर्सिंग प्रोफेशनल की ज्यादा संख्या में आवश्यकता को देखते हुए बीएससी नर्सिंग का कोर्स ट्रॉयल आधार पर शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
नर्सिंग कॉलेज का उद्देश्य नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे छात्र नर्सिंग के पेशे में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। नर्सिंग कॉलेज का उद्देश्य नर्सिंग पेशेवरों को तैयार करना है जो स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
नर्सिंग कॉलेज में प्राचार्य, दो उप प्राचार्य, 3-3 प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व ट्यूटर की आवश्यकता होगी। इसी सत्र में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने का प्रयास है। ऐसे में डेपुटेशन पर स्टाफ की व्यवस्था की जा सकती है।
New Nursing colleges : प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आयुर्वेद कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने के लिए लैब को अपग्रेड किया जा रहा है, इसके साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियां की जा रही है।