सैप्टिक टैंकों का गंदा पानी मिलने से रोकने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि से सीवर लाइन बिछाई जाएगी।
Jabalpur : नर्मदा, गौर, परियट से लेकर नए वार्डों के तालाबों व नालों में सैप्टिक टैंकों का गंदा पानी मिलने से रोकने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि से सीवर लाइन बिछाई जाएगी। अमृत 2.0 योजना के तहत 11 सौ किलोमीटर का नया सीवर लाइन नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसमें जहां मुख्य शहर का उत्तर पूर्वी क्षेत्र व पश्चिम का कुछ हिस्सा कवर किया जाएगा।
अभी तक पुराने शहर में बड़ा फुहारा और आसपास के व्यवसायिक क्षेत्रों से लेकर दमोहनाका तक सीवर लाइन नहीं बिछी है। इसके साथ ही इनकम टैक्स चौराहा व आसपास का इलाका, कांचघर क्षेत्र व मदनमहल, गुप्तेश्वर क्षेत्र छूटा हुआ है, सीवर के नए प्रोजेक्ट में ये इलाके कवर होंगे।
इसके अलावा तेवर, अंधुआ, कुंगवा, से लेकर पाटन बायपास, कटंगी बायपास, महाराजपुर बायपास तक के नए वार्ड, मोहनिया, मानेगांव, पिपरिया, सोनपुर क्षेत्र भी शामिल होंगे। डुमना क्षेत्र की कालोनियों व तिलहरी, बिलहरी से लगे हुए क्षेत्रों में भी सीवर लाइन बिछाई जाएगी।
इस बड़े सीवर नेटवर्क को तैयार करने के साथ ही सीवर ट्रीटमेंट के लिए 40 से ज्यादा एसटीपी प्लांट बनाए जाएंगे। जिनकी कुल क्षमता सवा सौ एमएलडी से ज्यादा होगी। इस प्रकार पुराने सभी एसटीपी प्लांट को मिलाकर नगर में एसटीपी प्लांटों की कुल क्षमता 250 एमएलडी हो जाएगी।
Jabalpur : फेज-1
●801 करोड़ से सीवर जोन 1 का काम
●685 किमी बिछाई जाएगी सीवर लाइन
●शहर का उत्तर पूर्व क्षेत्र व पश्चिम का कुछ हिस्सा होगा कवर
●छोटा फुहारा, बड़ा फुहारा, दमोहनाका, हाईकोर्ट के आसपास, कांचघर, इनकम टैक्स चौराहा क्षेत्र शामिल
Jabalpur : फेज-2
●397 करोड़ से 9 नए वार्डों में बिछाई जाएगी पाइप लाइन
●300 किमी से ज्यादा का सीवर नेटवर्क होगा तैयार
●9 नए वार्ड में बिछेगी सीवर लाइन
●55 गांवों तक पहुंचेगा सीवर लाइन नेटवर्क
Jabalpur : अमृत 2.0 के तहत नगर के नए वार्डों के साथ ही उन क्षेत्रों को भी कवर किया जाना है, जिनमें अब तक सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है। जोन 1 व नए वार्डों के प्रोजेक्ट शासन की स्वीकृति के लिए भेजे हैं। फंड मिलते ही प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।