
jackal in airport
jackal in airport : एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर उस समय हडक़ंप मच गया जब दिल्ली की लाइट के बाद एक ‘संदिग्ध’ हवाई पट्टी के आस-पास दिखाई दिया। अधिकारियों की नजर गई तो तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सचेत किया गया। सुरक्षा कर्मियों ने जब रनवे के नजदीक सियार देखा तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना दी। दोपहर करीब 12.30 के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जो 3 घंटे चला। इस दौरान लाइट ऑपरेशन रोकना पड़ा। सियायर के रेस्कयू के बाद शाम को एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली। इस मामले में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
jackal in airport : एयरपोर्ट पर बड़ी सुरक्षा चूक, रोकना पड़ा फ्लाइट ऑपरेशन
एयरपोर्ट में घुसा सियार ! मचा हड़कम्प, 3 घंटे बाद पकड़ाया
एयरपोर्ट चारों तरफ से सुरक्षा दीवारों से घिरा हुआ है। कर्मचारियों की तैनाती की गई है। लेकिन इसके बाद भी एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर के घुसने की घटना ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाईट के लैंड एवं टैकऑफ करने के दौरान यदि सियार सामने आ जाता तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
गौरतलब है कि करीब 10 साल पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। जब मुंबई से उडान भरकर जबलपुर आए स्पाइस जेट के विमान से जंगली सुअर से टकरा गया था। इसमें कई यात्री बाल बाल बच गए थे। घटना के कारण लंबे समय तक लाइट मूवमेंट बंद करना पड़ा था।
घटना करीब करीब 12 बजे की बताई जा रही है। इसके कुछ देर पहले ही दिल्ली की लाइट एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इस दौरान रनवे से कुछ दूरी पर जानवर नजर आया। जानवर होने की खबर पर एयरपोर्ट में हडक़ंप मच गया। इस स्थिति को जल्दी संभालने के लिए अथॉरिटीज ने वन विभाग को सूचित किया और तत्काल टीम को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। रनवे परिसर बड़ा होने के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी हुई। इसकी सूचना एटीसी को दी गई और लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया। काफी मशक्कत के बाद सियार को पकड़ा गया।
jackal in airport : रुटीन जांच के दौरान यह मामला सामने आया था। तुरंत फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मदद से रेस्क्यू किया गया। यह शायद लोमडी का छोटा बच्चा था जो रनवे लोकेशन से दूर था।
jackal in airport : एयरपोर्ट के अंदर जानवर आने की सूचना मिली थी जिसपर तत्काल टीम को भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन कराया गया है। सियार को जंगल में छोड़ा गया।
Updated on:
05 Feb 2025 12:57 pm
Published on:
05 Feb 2025 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
