7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jackal in airport : एक सियार ने बंद करवा दिया पूरा एयरपोर्ट, रोकना पड़ा फ्लाइट ऑपरेशन

jackal in airport : एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर उस समय हडक़ंप मच गया जब दिल्ली की लाइट के बाद एक ‘संदिग्ध’ हवाई पट्टी के आस-पास दिखाई दिया।

3 min read
Google source verification
jackal in airport

jackal in airport

jackal in airport : एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर उस समय हडक़ंप मच गया जब दिल्ली की लाइट के बाद एक ‘संदिग्ध’ हवाई पट्टी के आस-पास दिखाई दिया। अधिकारियों की नजर गई तो तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सचेत किया गया। सुरक्षा कर्मियों ने जब रनवे के नजदीक सियार देखा तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना दी। दोपहर करीब 12.30 के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जो 3 घंटे चला। इस दौरान लाइट ऑपरेशन रोकना पड़ा। सियायर के रेस्कयू के बाद शाम को एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली। इस मामले में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

criminal : फिल्मी तर्ज पर चौकीदार का सिर फोड़ा, 8 नाबालिग फरार

jackal in airport : एयरपोर्ट पर बड़ी सुरक्षा चूक, रोकना पड़ा फ्लाइट ऑपरेशन
एयरपोर्ट में घुसा सियार ! मचा हड़कम्प, 3 घंटे बाद पकड़ाया

jackal in airport : बाउंड्री वॉल के बाद कैसे घुसा?

एयरपोर्ट चारों तरफ से सुरक्षा दीवारों से घिरा हुआ है। कर्मचारियों की तैनाती की गई है। लेकिन इसके बाद भी एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर के घुसने की घटना ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाईट के लैंड एवं टैकऑफ करने के दौरान यदि सियार सामने आ जाता तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।

famous Restaurants : जबलपुर का शाही रेस्टोरेंट बंद, बिखर गया पूरा ‘ठाठ’, पड़ गए लेने के देने

jackal in airport : स्पाईस जेट विमान में भी हो चुकी घटना

गौरतलब है कि करीब 10 साल पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। जब मुंबई से उडान भरकर जबलपुर आए स्पाइस जेट के विमान से जंगली सुअर से टकरा गया था। इसमें कई यात्री बाल बाल बच गए थे। घटना के कारण लंबे समय तक लाइट मूवमेंट बंद करना पड़ा था।

jackal in airport : जानवर होने की खबर पर एयरपोर्ट में हडक़ंप

घटना करीब करीब 12 बजे की बताई जा रही है। इसके कुछ देर पहले ही दिल्ली की लाइट एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इस दौरान रनवे से कुछ दूरी पर जानवर नजर आया। जानवर होने की खबर पर एयरपोर्ट में हडक़ंप मच गया। इस स्थिति को जल्दी संभालने के लिए अथॉरिटीज ने वन विभाग को सूचित किया और तत्काल टीम को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। रनवे परिसर बड़ा होने के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी हुई। इसकी सूचना एटीसी को दी गई और लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया। काफी मशक्कत के बाद सियार को पकड़ा गया।

jackal in airport : रुटीन जांच के दौरान यह मामला सामने आया था। तुरंत फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मदद से रेस्क्यू किया गया। यह शायद लोमडी का छोटा बच्चा था जो रनवे लोकेशन से दूर था।

  • राजीव पांडे, एयरपोर्ट डॉयरेक्टर

jackal in airport : एयरपोर्ट के अंदर जानवर आने की सूचना मिली थी जिसपर तत्काल टीम को भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन कराया गया है। सियार को जंगल में छोड़ा गया।

  • अपूर्व प्रखर शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी