प्रार्थना के समय शिक्षक बच्चों को पत्रिका में छपी साइबर फ्रॉड की घटनाएं पढ़कर सुना रहे हैं। जागरूक कर रहे हैं। मिस्पा मिशन स्कूल प्राचार्य सुनील दुबे व अनुश्री खंडारे ने बताया, पत्रिका में साइबर ठगी की खबरों से भयावहता का पता चला।
patrika news : साइबर क्राइम के खिलाफ ‘पत्रिका रक्षा कवच’ से अब आम लोग जुड़ने लगे हैं। पाटन तहसील में निजी स्कूल के संचालक व कर्मचारी मुहिम से इतने प्रभावित हुए कि पत्रिका सुरक्षा कवच की क्लास शुरू कर दी। प्रार्थना के समय शिक्षक बच्चों को पत्रिका में छपी साइबर फ्रॉड की घटनाएं पढ़कर सुना रहे हैं। जागरूक कर रहे हैं। मिस्पा मिशन स्कूल प्राचार्य सुनील दुबे व अनुश्री खंडारे ने बताया, पत्रिका में साइबर ठगी की खबरों से भयावहता का पता चला। तब हमने जागरूक करने की ठानी।
प्राचार्य ने बताया, कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ा। आज भी बच्चे मोबाइल से पढ़ते हैं। ऐसे में उन्हें साइबर ठगों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। बच्चों को जागरूक कर उन्हें संकल्प दिला रहे हैं कि वे परिवार के सदस्यों को इसके खतरे और पत्रिका रक्षा कवच के बारे में बताएं।
● अपनी व दोस्तों की फोटो एडिट कर वायरल न करें।
● मोबाइल पर आने वाले लिंक और विज्ञापन से बचें।
● ये विज्ञापन ठगी की पहली सीढ़ी है।
● मोबाइल में ऑनलाइन गेम में हम जानकारी साझा करते हैं, इससे बचें।