जबलपुर

patrika news : स्कूल प्रार्थना में सुना रहे पत्रिका की खबरें, बच्चों को कर रहे जागरूक

प्रार्थना के समय शिक्षक बच्चों को पत्रिका में छपी साइबर फ्रॉड की घटनाएं पढ़कर सुना रहे हैं। जागरूक कर रहे हैं। मिस्पा मिशन स्कूल प्राचार्य सुनील दुबे व अनुश्री खंडारे ने बताया, पत्रिका में साइबर ठगी की खबरों से भयावहता का पता चला।

less than 1 minute read
Dec 03, 2024
patrika news

patrika news : साइबर क्राइम के खिलाफ ‘पत्रिका रक्षा कवच’ से अब आम लोग जुड़ने लगे हैं। पाटन तहसील में निजी स्कूल के संचालक व कर्मचारी मुहिम से इतने प्रभावित हुए कि पत्रिका सुरक्षा कवच की क्लास शुरू कर दी। प्रार्थना के समय शिक्षक बच्चों को पत्रिका में छपी साइबर फ्रॉड की घटनाएं पढ़कर सुना रहे हैं। जागरूक कर रहे हैं। मिस्पा मिशन स्कूल प्राचार्य सुनील दुबे व अनुश्री खंडारे ने बताया, पत्रिका में साइबर ठगी की खबरों से भयावहता का पता चला। तब हमने जागरूक करने की ठानी।

patrika news : स्कूल में पत्रिका रक्षा कवच की क्लास

patrika news : बच्चों में जागरूकता इसलिए जरूरी

प्राचार्य ने बताया, कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ा। आज भी बच्चे मोबाइल से पढ़ते हैं। ऐसे में उन्हें साइबर ठगों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। बच्चों को जागरूक कर उन्हें संकल्प दिला रहे हैं कि वे परिवार के सदस्यों को इसके खतरे और पत्रिका रक्षा कवच के बारे में बताएं।

patrika news : बच्चों को ऐसी ट्रेनिंग

● अपनी व दोस्तों की फोटो एडिट कर वायरल न करें।
● मोबाइल पर आने वाले लिंक और विज्ञापन से बचें।
● ये विज्ञापन ठगी की पहली सीढ़ी है।
● मोबाइल में ऑनलाइन गेम में हम जानकारी साझा करते हैं, इससे बचें।

Also Read
View All

अगली खबर