placement drive : कॅरियर मेले में युवाओं को कॅरियर की दिशा मिली। किसी को ग्रेजुएशन पूरी होने के साथ ही नौकरी की खुशी मिली, तो किसी ने मनपसंद सेक्टर में जॉब सिलेक्शन की खुशी जाहिर की।
placement drive : कॅरियर मेले में युवाओं को कॅरियर की दिशा मिली। किसी को ग्रेजुएशन पूरी होने के साथ ही नौकरी की खुशी मिली, तो किसी ने मनपसंद सेक्टर में जॉब सिलेक्शन की खुशी जाहिर की।
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाकोशल में जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला लगाया गया। मुय अतिथि विधायक अशोक रोहाणी थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को जहां रोजगार से जुड़ने के लिए डिग्री के साथ स्किल्ड बनने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष आशीष राव, अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी ने की। मेला संयोजक संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने कार्यक्रम रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों की उपलब्धता से अवगत करवाने और युवाओं में उद्यमिता का विकास करने के लिए शासकीय विभागों जैसे जिला उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय, उद्यमिता केन्द्र, कॅरियर काउंसलिंग विभाग के स्टॉल भी लगाए गए। शिविर में डॉ. रविश तमन्ना ताजिर, जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक एमएस मरकाम, रोजगार अधिकारी सतीश कावड़े, सुषमा विश्वकर्मा, दीपेश उपाध्याय, डॉ. वीणा वाजपेयी, डॉ. बिंदू शर्मा, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. राजेश शामकुवंर, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. ज्योति जुनगरे, डॉ. आशीष जैन का सहयोग रहा।
मेला संयोजक प्रो. शुक्ल ने बताया कि मेले में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 1890 पंजीयन हुए। इसमें विभिन्न प्लेसमेंट कपनी में पदों के लिए 986 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया। प्लेसमेंट में 401 युवाओं का चयन प्रथम चरण के लिए हुआ। मेले में ३० कपनीज से प्रतिभागी रिक्रूटमेंट के लिए आए।