पुष्य नक्षत्र पर 200 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। इसमें सराफा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। रियल एस्टेट क्षेत्र में भी 60 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। शुक्रवार को भी पुष्य नक्षत्र है। शुक्र पुष्य योग पर भी खूब खरीदारी होगी।
Pushya Nakshatra : दीपावली के पहले गुरुवार व पुष्य नक्षत्र के संयोग से बने ‘महामुहूर्त’ पर बाजारों में खूब धन बरसा। सोना-चांदी से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेट्रॉनिक्स, होम एप्लाइंसेस, रियल एस्टेट और रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में बूम रहा। महामुहूर्त में लोगों ने बड़ी संया में बाजारों का रुख किया। सोने, चांदी, कार, दोपहिया वाहन, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित होम एपलाइंसेस की खरीदी की। व्यवसायियों के अनुसार गुरुवार को पुष्य नक्षत्र पर 200 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। इसमें सराफा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। रियल एस्टेट क्षेत्र में भी 60 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। शुक्रवार को भी पुष्य नक्षत्र है। शुक्र पुष्य योग पर भी खूब खरीदारी होगी।
पुष्य नक्षत्र होने से गुरुवार सुबह नौ बजे से ही बाजारों में दुकानें खुलनी शुरू हो गईं। सराफा, गोरखपुर, फुहारा, गढ़ा, रांझी, गोरखपुर सहित सभी छोटे-बड़े बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी। ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा, कपड़ा सहित अन्य सेक्टर का कारोबार सामान्य दिनों की अपेक्षा 20-25 प्रतिशत अधिक हुआ।
लोगों ने जमकर खरीदारी की। व्यपारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान सजा रखे थे। व्यापारियों का कहना है कि लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, वाहनों के अलावा घर में बदलाव की जरूरत महसूस करते हुए फर्नीचर, मेटल और ग्रोसरी के आइटम खरीदे।
पुष्य नक्षत्र को लेकर लोगों में पहले से ज्यादा जागरूकता आ गई है। इस महामुहूर्त में कार, दोपहिया वाहनों की खरीदारी करने इस कदर लोग उमड़े कि शोरूम में वाहन कम पड़ गए। डिस्काउंट व अन्य ऑफर्स ने खरीदारों की संया में इजाफा किया। पहले बुकिंग कराने वालों को आज वाहन डिलीवर किए गए। जबकि अधिकांश ने भीड़भाड़ के चलते अग्रिम बुकिंग कराई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में करीब 50 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है।
जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट का बड़ा बाजार है। यहां के बने सलवार-सूट कई शहरों और प्रदेशों में सप्लाई होते हैं। शहर के नरघैया, गंजीपुरा, लार्डगंज, कमानिया, गोरखपुर, सदर, रांझी व गढ़ा के बाजारों में दिनभर ग्राहकों की रेलमपेल रही। व्यापारियों की मानें तो 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में हुआ।
पुष्य नक्षत्र पर सोने-चांदी के गहने खरीदने वाले भी बड़ी संया में सराफा बाजार पहुंचे। सराफा व्यापारियों ने भी ग्राहकों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए थे। कई तरह के ऑफर दिए गए थे। लेटेस्ट डिजाइन के जेवर व डायमंड ज्वेलरी की डिमांड रही। पुष्य नक्षत्र पर इस सेक्टर में करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने मंहगे स्मार्ट फोन, आईफोन, वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी सहित घरों में इस्तेमाल होने वाले आयटम खरीदे। इस क्षेत्र में करीब 25 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है।