जबलपुर

वीडियो वायरल कर फ्लाई ओवर गिरने की फैलाई अफवाह, पुलिस ऐसे किया इलाज

Kanwad Yatra in Jabalpur : शहर में फ्लाई ओवर गिर गया है। दो लोगों की मौत हो गई है। ऐसी ही अपवाह का एक वीडियो रविवार को एक युवक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वायरल कर दिया।

2 min read
Jul 21, 2025
Kanwad Yatra in Jabalpur

जबलपुर में कांवड यात्रा के पहले वीडियो किया था वायरल

Kanwad Yatra in Jabalpur : शहर में फ्लाई ओवर गिर गया है। दो लोगों की मौत हो गई है। ऐसी ही अपवाह का एक वीडियो रविवार को एक युवक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वायरल कर दिया। कांवड यात्रा के पहले वायरल हुए इस वीडियो की जानकारी पुलिस को लगी, तो पहले तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। उससे वीडियो डिलीट कराया और फिर उस पर आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की।

Kanwad Yatra in Jabalpur : सोमवार को थी संस्कार कावंड यात्रा

खमरिया पुलिस ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को संस्कार कावंड यात्रा थी। इसमें लगभग एक लाख श्रद्धालु शामिल हुए। इसके पूर्व रविवार रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें ओवर ब्रिज गिरने और दो लोगों की मौत की खबर थी। उसमें वीडियो भी था। वीडियो की जांच की गई, तो पता चला कि वह खमरिया पिपरिया ग्रीन कॉलोनी निवासी कोमल कुमार वर्मा के सोशल मीडिया एकाउंट से जारी किया गया है। यह पता चलते ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ा। वीडियो डिलीट कराया और फिर उसे गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया। उस पर एफआईआर दर्ज की गई।

Kanwad Yatra in Jabalpur : इसलिए संजीदगी से लिया

पुलिस के अनुसार कावड यात्रा के लिए श्रद्धालु रविवार शाम से ही ग्वारीघाट पहुंचने लगे थे। ऐसे में यदि वीडियो वायरल होता और श्रद्धालुओ के पास पहुंचता, तो दहशत फैल जाती और यदि भगदड़ होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Also Read
View All

अगली खबर