जबलपुर

एमपी में फिर हुआ रेल हादसा, सरिया और लोहे के टुकड़ों से जा टकराई ट्रेन, सामने आई बड़ी साजिश

Railway accident at Kachchpura station in Jabalpur

less than 1 minute read
Aug 20, 2024
Railway accident at Kachchpura station in Jabalpur

Train accident at Kachchpura station in Jabalpur एमपी में एक और रेल हादसा हुआ है। प्रदेश के जबलपुर के पास यह हादसा हुआ। यहां के कच्छपुरा स्टेशन पर ट्रेक पर रखे सरिया और लोहे के टुकड़ों से ट्रेन टकरा गई। बदमाशोें ने पटरियों पर सरिया और लोहे के टुकड़े रख दिए जिनसे ट्रेन का इंजन टकरा गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन को गिराने की साजिश रची थी हालांकि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

कच्छपुरा स्टेशन पर नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर को गिराने की साजिश की गई। बदमाशोें ने पटरियों पर सरिया और लोहे के टुकड़े रख दिए जिनसे ट्रेन का इंजन टकरा गया। संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह घटना 18 अगस्त को रात करीब 10 बजे घटी। रेलवे पुलिस और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Updated on:
20 Aug 2024 07:06 pm
Published on:
20 Aug 2024 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर