वीडियो वायरल : टीआइ ने आठ कार के कांच फोडे़, एसपी ने किया सस्पेंड
जबलपुर. छुट्टी पर घर आए छिंदवाड़ा के चौरई थाने के टीआइ संजय भलावी ने कॉलोनी में उत्पात मचाया। सोमवार देर रात 8 गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। लोगों से गाली-गलौज की। वीडियो सामने आने के बाद छिंदवाड़ा एसपी ने भलावी को सस्पेंड कर दिया है। भलावी जबलपुर में पहले तैनात थे। सोमवार रात वे यहीं आकर्षक एनक्लेव स्थित घर लौटे।
जबलपुर: नशे में गेट से कार नहीं निकाल पाए
रहवासियों ने बताया, वे इतने नशे में थे कि कार ठीक से नहीं चला पा रहे थे। कॉलोनी में पर्याप्त जगह थी, पर वे कार नहीं निकाल पा रहे थे। इसका गुस्सा उन्होंने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों पर निकाला। पत्थर से गाड़ियों में तोड़फोड़ की। लोग बाहर निकले तो उन्हें धमकाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
सूचना पर कार्रवाई जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री को टीआइ संजय भलावी की जानकारी दी। इसके बाद छिंदवाड़ा एसपी ने संजय भलावी को निलंबित कर दिया।