Weather alert : शहर में रविवार को तपन ने दिनभर झुलसाया और धूप ने बेचैन किया।
Weather alert : शहर में रविवार को तपन ने दिनभर झुलसाया और धूप ने बेचैन किया। शाम को धूल भरी आंधी में कई जगह टीन-टप्पर उड़ गए। कई पेड़ों की डाल टूट गईं। तेज हवा के कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा था। इससे सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। रात में हल्की बारिश से उमस और बढ़ गई। हालांकि देर रात हवा में नमी के कारण मौसम सुहावना हो गया था। रात में शहर के कई इलाकों में बिजली भी गुल हुई।
Weather alert : दिनभर धूप ने झुलसाया, शाम को धूल भरी आंधी, रात में बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 1.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह की नमी 63 प्रतिशत व शाम की 45 प्रतिशत दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। अगले दो दिन मौसम खराब रह सकता है। सभाग में कुछ स्थान पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की सभावना है।